जन मुद्दे
सीवर मरम्मत के दौरान नाला नम्बर पांच से नैनी झील में समाता रहा सीवर का गंदा पानी
सीवर मरम्मत के दौरान नाला नम्बर पांच से नैनी झील में समाता रहा सीवर का गंदा पानी
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी की जीवनदायिनी नैनी झील पर चारों ओर से आफत आ रही है। एक ओर नैनी झील का जल स्तर घट रहा है तो वही सरकारी मशीनरी की काहिली के चलते शहर के सीवर लाईन का पानी झील को मैली ही नही वरन उसे दूषित भी कर रहा है। इन दिनों नैनीताल माल रोड में एडीबी की ओर से सीवर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसका जिम्मा टीसीपी कंपनी को सौंपा गया है। मंगलवार को कंपनी की लापरवाही के कारण कार्य के दौरान सीवर का पानी माल रोड के अलका होटल व इंडिया होटल के बीच नाला नम्बर पांच से नैनी झील में बहाया जा रहा था। यहां यह भी बता दें कि पूर्व में प्रदूषित झील में आक्सीजन बढ़ानें के लिए झील विकास प्राधिकरण ने करोड़ों रूपया खर्च कर चुका है। वही सरकारी महकमे झील को प्रदूषित करनें में कोई कोरकसर नही छोड़ रहे है। यही नही शहर के के कई स्थानों में भी सीवर लाईनें चोक होकर झील को प्रदूषित कर रहे है। इधर एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि कार्य के दौरान तकनीकि दिक्कत आने से सीवर का पानी नाला नम्बर पांच से कुछ देर के लिए झील में चला गया था जिसे अब ठीक कर लिया गया है। कार्यदायी कंपनी केलोगों को भी हिदायद दी गई है। कि वह इस तरह की लापरवाही से बाज आयें। आगे विशेष ध्यान रखा जायेगा।