Connect with us

उत्तराखण्ड

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा, कई ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण कार्य धरातल में उतारे

सीएन, नैनीताल। केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूर्व में एयर सेवाएं बंद होने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। श्री भट्ट के प्रयासों से वर्तमान समय में दो हवाई सेवाएं पंतनगर देहरादून और दिल्ली के लिए लगातार जारी है। इस बीते 1 वर्ष में केंद्रीय मंत्री रहते हुए उधम सिंह नगर में कुमाऊं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में ऐतिहासिक सौगात एम्स का सेटेलाइट सेंटर के लिए भी केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने विशेष प्रयास किए। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद मंत्री के विशेष प्रयासों से रक्षा संपदा कार्यालय देहरादून और रानीखेत में खोले जाने को लेकर भी अजय भट्ट का सराहनीय प्रयास रहा। श्री भट्ट  ने 1 वर्ष के कार्यकाल में हल्द्वानी में देश का पहला डिजिटल विलेज बनाए जाने को लेकर भी दो करोड़ का बजट स्वीकृत कराया। साथ ही जसपुर में पूर्ण रेडियो स्टेशन स्टूडियो सहित जिसकी अग्रिम धनराशि 20 करोड़ श्री भट्ट के प्रयासों से स्वीकृत की गई है। श्री रावत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ₹2000 की घोषणा हल्द्वानी क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए की गई। राज्य मंत्री श्री भट्ट द्वारा नैनीताल जिले के लिए दिव्यांग कॉलेज भी स्वीकृत कराया गया है।एरोमा पार्क काशीपुर को स्वीकृति दिलाने में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट का विशेष प्रयास रहा साथ-साथ हल्द्वानी में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पूर्ण रूप से बनकर तैयार है। गौलापार में पानी की जटिल समस्या को लेकर माननीय मंत्री के विशेष प्रयास से टंच वियर का निर्माण किया गया। कोविड-19 के समय अपनी पूरी निधि स्वास्थ्य विभाग को दोनों जिलों को दी गई और लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा के अस्पतालों में स्वयं निरीक्षण कर एक्स-रे डिजिटल एक्स-रे जसपुर में सिटी स्कैन मशीन और संबंधित विभिन्न उपकरणों को दिया गया। उधम सिंह नगर में हाईटेक एंबुलेंस और विभिन्न जगह ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया। मंत्री के विशेष प्रयास से डीआरडीओ हॉस्पिटल हल्द्वानी  निर्माण हुआ। साथ ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पहाड़ से लेकर दुर्गम क्षेत्रों तक निर्माण किया गया। हल्द्वानी से लेकर कर्णप्रयाग तक ऑल वेदर रोड स्वीकृत कराने में श्री भट्ट का विशेष प्रयास रहा। इसके अलावा रामनगर से कर्णप्रयाग तथा कर्णप्रयाग  से बेतालघाट तक रेलवे लाइन बिछाने  एवं लालकुआं से किच्छा खटीमा रेल सेवाएं शुरू करने के लिए श्री भट्ट द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं तथा लोकसभा क्षेत्र से संचालित होने वाली ट्रेनों की समस्याओं को भी दूर किया गया। उधम सिंह नगर मे श्रम विभाग से लगभग 350 करोड़ का अस्पताल श्री भट्ट के प्रयासों से शुरू हो गया है और जसपुर से काशीपुर बायपास निर्माण का कार्य और काशीपुर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शीघ्रता से कराया जा रहा है। हल्द्वानी बनफूल पुरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए श्री भट्ट द्वारा सदन में उठाया गया और श्री भट्ट द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस ओवर ब्रिज के बनने से गौलापार चोरगलिया सितारगंज खटीमा टनकपुर एवं वहां से विभिन्न पर्वतीय मार्गो के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विभिन्न पुलो के साथ साथ काकडी घाट के पुल के लिए भी श्री भट्ट द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वाइल्ड लाइफ एनिमल सफारी जसपुर में स्वीकृत हो गई है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री भट्ट द्वारा वर्तमान समय में लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न पीएचसी सेंटर में जहां एंबुलेंस और डॉक्टर के लिए छोटी गाड़ी की सुविधा नहीं है। केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रयासों से स्वीकृत की जा रही है। श्री श्री रावत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ₹2000 करोड़ की घोषणा हल्द्वानी क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए की गई। राज्य मंत्री भट्ट द्वारा नैनीताल जिले के लिए  दिव्यांग कॉलेज भी स्वीकृत कराया गया है एरोमा पार्क काशीपुर को स्वीकृति दिलाने में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का विशेष प्रयास रहा साथ-साथ हल्द्वानी में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पूर्ण रूप से बनकर तैयार है। गौलापार में पानी की  जटिल समस्या को लेकर माननीय मंत्री जी के विशेष प्रयास से टंच वियर का निर्माण किया गया। कोविड-19 के समय अपनी पूरी निधि स्वास्थ्य विभाग को दोनों जिलों को दी गई और लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा के अस्पतालों में स्वयं निरीक्षण कर एक्स-रे डिजिटल एक्स-रे जसपुर में सिटी स्कैन मशीन और संबंधित विभिन्न उपकरणों को दिया गया।

 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING