अल्मोड़ा
नालों के सुदृढ़ीकरण को 1171.12 लाख की डीपीआर शासन को भेजी ः रंजना
सीएन, अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि अल्मोड़ा नगरीय क्षेत्र में उचित जल निकासी सुविधा के अभाव के कारण विगत अक्टूबर में विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन आदि से हुई क्षति के दृष्टिगत जनपद में ड्रेनेज का सुनियोजित प्लान तैयार करने हेतु विभिन्न विशेषज्ञों एवं विभागीय अधिकारियों की समिति गठित की गई है, समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सिंचाई विभाग, जल संस्थान तथा नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा विस्तृत सर्वे कर नगर के 35 प्राकृतिक जल निकास नालों का चिन्हीकरण करते हुए, सुदृढ़ीकरण हेतु 1171.12 लाख की डीपीआर गठित कर प्रेषित की गई है । उक्त का परीक्षण कर विशेषज्ञों के सुझाव समाहित करते हुए धनावंटन हेतु शासन को आपदा न्यूनीकरण मद में प्रेषित किया गया है ।उक्त डीपीआर की स्वीकृति मिलने पर नगर क्षेत्र में सुनियोजित जल निकास प्रणाली विकसित की जाएगी तथा भविष्य में आपदा से होने वाली निजी व सार्वजनिक संपत्तियों की क्षति से भी बचा जा सकेगा।