अल्मोड़ा
ताड़ीखेत में खुलेगा उप संभागीय परिवहन कार्यालय
ताड़ीखेत में खुलेगा उप संभागीय परिवहन कार्यालय
चालकों को अल्मोड़ा आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
सीएन, अल्मोड़ा/रानीखेत। अब रानीखेत क्षेत्र के वाहन चालकों को वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन फिटनेस सहित तमाम कार्यों के लिए अल्मोड़ा आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्योंकि जल्दी ही यहा उप संभागीय परिवहन कार्यालय खुलने जा रहा है। बताते चलें कि रानीखेत और रामनगर में एआरटीओ कार्यालय खोलने की घोषणा 2016-17 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की थी। रामनगर का कार्यालय चार साल पूर्व ही अस्तित्व में आ गया था लेकिन रानीखेत में जगह के अभाव में अभी तक कार्यालय नहीं खुल सका।जिसके वाद से इस क्षेत्र के तमाम संगठन इसके लिए आवाज उठा रहे थें। पूर्व विधायक करन महरा ने इस मामले को सदन में भी उठाया। इस साल नई सरकार बनने के बाद परिवहन मंत्री चंदन राम दास यहां पहुंचे। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने भी इस मांग को प्रमुखता से उनके सम्मुख रखा। मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र कार्यालय खोलने के निर्देश दिए थे और इसके बाद बिल्डिंग चयन की प्रक्रिया शुरू हुई। ताड़ीखेत में जीजीआईसी के पुराने भवन में कार्यालय खुलेगा। यहां परिवहन कार्यालय खुलने से यहो रानीखेत, ताड़ीखेत, भतरौंजखान, भिकियासैंण, स्याल्दे, सल्ट, चौखुटिया, द्वाराहाट आदि क्षेत्र के वाहन चालकों को इसका लाभ मिलेगा।