अल्मोड़ा
सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम के भैया बहनों ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकली
सीएन, अल्मोड़ा। सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम के भैया बहनों द्वारा मृग विहार तक एक पर्यावरण जागरूकता रैली निकली गई साथ ही मृग विहार में विभिन्न प्रकार की पौधे लगाए गए जिसमें कोरियाल, बाँज आदि के वृक्ष प्रमुख थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त चंदन गिरी गोस्वामी ने भैया बहनों को पर्यावरण एवं वृक्षारोपण के महत्व को समझाया और बताया कि अपनी प्राणवायु को जीवित रखने के लिए वृक्षों की रक्षा करना आवश्यक है। एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान माना गया है। हमें केवल पौधों को लगाना ही नहीं चाहिए वरन उनकी देखभाल भी करते रहना चाहिए, जिससे कि वे जीवित रह सके। वृक्ष हमें शुद्ध वायु,फल, ईंधन, औषधि देने के साथ-साथ वर्षा करने में भी सहायक है। पर्यावरण संतुलन के लिए वन्य जीव जंतुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है और वन्य जीव जंतु तभी जीवित रह सकते हैं जब जंगलों में पर्याप्त मात्रा में वृक्ष हो। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम जोशी ने एसडीओ और रेंजर दीपक का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि अपनी प्राण वायु को बचाने के लिए एक पौधा तुलसी का अवश्य लगाएं और माननीय डीएम महोदया द्वारा चलाए गए कैंपेन “सेल्फी विथ प्लांट” में सक्रियता से सहभाग करें। वृक्ष हमारे परम मित्र हैं इनकी रक्षा अपनी रक्षा करने के समान है। रैली को हरीश मेहता, विनोद जोशी, भावना तिवारी, प्रीति बहुगुणा ने संचालित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों सहित सभी भैया बहिन उपस्थित थे।