जन मुद्दे
अरुणाचल में फिर डोली धरती, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7
अरुणाचल में फिर डोली धरती, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7
सीएन, ईटानगर। बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में फिर डोली धरती। आज सुबह यहां नौ बजकर 55 मिनट पर यह झटके महसूस हुए। इससे पहले 10 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। यह भूकंप सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर महसूस किया गया था। नेशनल सेंटर फॉल सिस्मोलॉजी के मुताबिक बुधवार को आये भूकंप की तीव्रता 3.7 रही और इसका केंद्र पृथ्वी की 10 किलोमीटर गहराई में बसर से दक्षिण पूर्ण दिशा में था। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, भूकंप के झटकों के बाद लोग घर से बाहर निकल आए और काफी देर तक बाहर ही रहे।