जन मुद्दे
गुलदार ने सरेशाम भूमियांधार गांव में गाय को निवाला बनाया, दहशत
गुलदार ने सरेशाम भूमियांधार गांव में गाय को निवाला बनाया, दहशत
सीएन, नैनीताल। यहां हल्द्वानी हाईवे के भूमियाधार, गेठिया सहित नैनीताल मार्ग के ताकुला व एरीज मार्ग के आसपास इन दिनों गुलदार के सरेआम घूमने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। गुलदार अब घरों से कुत्तों तक को उठा ले जा रहा है। बीते रोज भूमियाधार के बीच गांव में गुलदार ने सतीश चन्द्र पुत्र गोबिन्द लाल की गाय को अपना निवाला बना डाला। घरों के समीप इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। लोगों में डर है कि गुलदार कभी भी बच्चों पर हमला कर सकता है। यही नही गुलदार अब घरों से पालतू कुत्तों को भी उठा ले जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल साह ने वन विभाग से गांव में पिजरा लगा कर गुलदार को कैद करने की मांग की है। इधर नैनीताल शहर में भी गुलदार की मौजूदगी से लोगों में दहशत व्याप्त है। शहर के हरिनगर, कृष्णापुर, सूखाताल, अयारपाटा सहित कई स्थानों में गुलदार की चहलकदमी से लोंगों में दहशत व्याप्त है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को कैद करने की मांग की है। नैनीताल मार्ग के ताकुला व एरीज मार्ग के आसपास इन दिनों गुलदार के सरेआम घूमने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। इस क्षेत्र से लोग नैनागांव, मनोरा गांव व ताकुला व रूसी को पैदल आवाजाही करते है। गुलदार कभी भी लोगों पर हमला कर सकता है। मालूम हो कि इस इलाके में कई दिनों से गुलदार दिख रहा है। जिस कारण लोगों में भय व्याप्त बीते दिनों यहां हनुमानगढ़ के कूड़ा खड्ड के पास भी बाधिन अपने दो शावकों के साथ घूमती नजर आ रही थी। इन दिनों लगातार क्षेत्र में गुलदारों की सक्रियता के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है।