जन मुद्दे
बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि की संभावना, यलो अलर्ट जारी,नैनीताल में बारिश से ठंड में इजाफा
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे राज्य के विभिन्न जनपदों में बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को नैनीताल सहित विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हुई। जिससे ठंड में इजाफा हो गया है।नैनीताल मे बीती रात्रि बूंदाबांदी हुई। मंगलवार की सुबह हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। इस दौरान लोग घरों में दुबके रहे। लगभग आधा घंटा हल्की बारिश के बाद वर्षा थम गई। आकाश में घने बादल छाये हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 24 जनवरी को राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश का दौर शुरू होगा। जो कि 26 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होगी। 24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जिले में बर्फबारी और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। ऐसे में इन दो दिन संबंधित जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।