अल्मोड़ा
गांवों को पालिका में मर्ज करने के विरोध में प्रधानों ने निकाला जुलूस
सीएन, अल्मोड़ा। यहां नगर पालिका द्वारा आस पास के 25 ग्राम सभाओं को नगरपालिका में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश पनपने लगा है. जिसको लेकर प्रधान संगठन के बैनर तले विभिन्न गांवों के प्रधानों और ग्रामीण ने नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। ग्राम सभाओं को नगरपालिका में शामिल किये जाने को लेकर प्रधान संगठन के आह्वान पर नगर से लगी ग्राम पंचायतों के प्रधान और ग्रामीण चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में एकत्र हुए। और सरकार और शासन प्रशासन पर जम कर बरसे ग्रामीण। सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने कई ग्राम पंचायतों को मनमाने तरीके से पालिका क्षेत्र में शामिल किया है। ये किसी भी तरह तर्कसंगत नहीं हैं। आरोप लगाया कि सरकार ग्राम पंचायतों को जबरन पालिका क्षेत्र में शामिल करना चाहती है। पालिका शहरी क्षेत्र में ही लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं दे पा रही है अब कई ग्राम पंचायतों को पालिका क्षेत्र में शामिल करने पर स्थिति और भी बिगड़ जाएगी। पालिका क्षेत्र में शामिल होने पर उन्हें विभिन्न प्रकार के टैक्स आदि चुकाने पड़ेंगे। इससे उन पर आर्थिक बोझ पड़ेगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी बिगड़ जाएगी। उन्होंने इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि यदि आदेश वापस न हुआ तो आगामी दिनों में ब्लाकों और विकास भवन में तालाबंदी करेंगे। इसके बाद नगर पालिका परिसर में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।