जन मुद्दे
नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक
कई स्थानों में शावकों के साथ घूम रहे गुलदार दो पहिया वाहनों में भी झपट रहे है
सीएन, नैनीतालl सरोवर नगरी के आसपास के जंगलों में पिछले काफी लंबे समय से जंगल में आग धधक रही हैl जिसके चलते जंगलों के जानवर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ रहे हैंl नगर के तल्लीताल कृष्णापुर, हरिनगर क्षेत्र में शाम होते ही गुलदार दिखाई दे रहा है तथा रात्रि के वक्त वह तल्लीताल रामलीला मैदान तक पहुंच रहा हैl क्षेत्रवासियों ने बताया कि अब तक गुलदार कई आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना चुका हैl गुलदार के डर से शाम होते ही लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया हैl उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा की मांग की है आसपास के जंगलों में आग लगने से जंगली जानवरों को काफी नुकसान पहुंचा है जंगलों में आग लगने से जानवर आबादी क्षेत्र की ओr रहे हैंl मालूम हो कि इन दिनों गांवों में गुलदार के आंतक के साथ ही नैनीताल में भी गुलदार का आतंक बना हुआ है। बीती दिन यहां शहर की घनी बस्ती हरिनगर में मवेशीखोर गुलदार ने दो कुत्तों को काल के ग्रास बना दिया। गुलदार के इस आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात यहां निकटवर्ती जंगल से गुलदार घनी बस्ती में घुस आया और उसने कुत्तों पर हमला बोल दिया। गुलदार के घनी बस्ती में घुसने से लोगों में भारी दहशत व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग की है। उनका कहना है कि गुलदार कभी भी लोगों पर हमला कर सकता है। मालूम हो की शहर से सटे जंगलों से गुलदार लगातार नैनीताल शहर में प्रवेश कर रहे है। बीते दिनों यहां मस्जिद तिराहा, हनुमानगढ़, ताकुला, पाइंस सहित कई स्थानों में गुलदार को घूमते देखा गया। कई स्थानों में शावकों के साथ घूम रहे गुलदार दो पहिया वाहनों में भी झपट रहे है।