जन मुद्दे
मुसीबत बनी लेकब्रिज चुंगी, हर वक्त जाम लगने से परेशान हैं नगरवासी
बिना पालिका चुंगी पास वाले वाहन अब अपर माल रोड में मल्लीताल की ओर दौड रहे
सीएन, नैनीताल। जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई नई लेकब्रिज चुंगी जाम का अड्डा बन गया है। हर वक्त वाहनों की लंबी कतार से स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए हैं। पहले चुंगी तल्लीताल रिक्श स्टेशन के पास था जहां पर से आसानी से रिक्शा चालक मल्लीताल को जा सकते थे लेकिन नए लेकब्रिज के वहां से कुछ मीटर आगे जाने के बाद वहां पर हर वक्त जाम लगा रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कत रिक्शा चालकों को हो रही है। वहां पर जाम के कारण रिक्शा चालक घंटों जाम में फंस रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कत हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा जाम की समस्या से निपटने के लिए लेक ब्रिज चुंगी को रिक्शा स्टैंड से हटाकर कुछ दूरी पर ले जाया गया लेकिन वहां पर जाम कम लगने के बजाय और अधिक लग रहा है। ठेकेदार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए नवनिर्मित लेकब्रिज पर रात्रि के वक्त रुकने की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अब सबसे अधिक चैकाने वाली बात यह है कि बिना पालिका चुंगी पास वाले वाहन अब अपर माल रोड में मल्लीताल की ओर चल रहे है। इससे पालिका को जहां राजस्व का चूना लग रहा है वहीं यातायात नियमों का भी जमकर उलंघन हो रहा है। चुंगी को तल्लीताल से माल रोड में विस्थापित करने का विरोध भी शुरू हो गया है। कई व्यापारियों और शहर वासियों का कहना है कि विस्थापन के लिए ऐतिहासिक माल रोड में निर्माण कार्य किया गया है। जो कि माल रोड की शान के खिलाफ है। वही चुंगी को माल रोड में ऐसे स्थल पर स्थापित किया गया है जहाँ से टैक्स नहीं देने वाले वाहन आगे आवाजाही नहीं कर पाएंगे। वर्तमान में ऐसे वाहन चुंगी से ही वाहन मोड़ लिया करते थे। मगर माल रोड में वाहनों को मोड़ने की व्यवस्था नहीं होने के कारण अक्सर विवाद की स्थिति बन रही है।