जन मुद्दे
गुरु पूर्णिमा पर सुख निवास बौद्ध मठ में तिब्बती समुदाय ने पूजा अर्चना की
सीएन, नैनीताल। गुरु पूर्णिमा पर सुख निवास बौद्ध मठ में तिब्बती समुदाय द्वारा पूजा अर्चना की गई इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । बुधवार को मल्लीताल स्थित सुख निवास बौद्ध मठ तिब्बती समुदाय ने गुरु पूर्णिमा का पर्व विश्व प्रार्थना दिवस पर्व के रूप में मनाया। तिब्बती व भोटिया समुदाय के लोग सुख बौद्ध मठ में एकत्र हुए और सामूहिक प्रार्थना कर विश्व शांति की कामना की। इस दौरान पांरपरिक वेशभूषा में पहुँचे समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। साथ ही सामुहिक तौर पर प्रसाद का भोग लगाया गया। गुरु पूर्णिमा पर शाम को तिब्बती बाजार के समक्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मठ में विधिविधान के साथ धर्मिक पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। तिब्बती धर्मगुरु ने मठ में पूजा की ओर तिब्बती समुदाय के लोगों ने मठ में आकर प्रार्थनाएं की। वहीं देर शाम मल्लीताल भोटिया बाजार में नित्य,संगीत सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर पेमा सिथर, छिरिंग तोपगेल, यशी थुपटेंन रिनजिंग, केलसन वंगमो, ह्कपा, लोडो लोपसांग ,लकी वांग्मो, लोपसंग छुडर आदि मौजूद रहे।