अल्मोड़ा
उलोवा ने देश में सांप्रदायिक माहौल खराब होने पर चिन्ता व्यक्त की
उलोवा ने देश में सांप्रदायिक माहौल खराब होने पर चिन्ता व्यक्त की
सीएन, अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड़ लोकवाहिनी ने आज एक बैठक आयोजित कर देश में सांप्रदायिक माहौल खराब होने पर चिन्ता व्यक्त की। बैठक की अध्यक्षता रेवती बिष्ट तथा संचालन पूरन चन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर उलोवा के वरिष्ठ नेता एड जगत रौतेला ने कहा कि इन दिनों जनता पर महंगाई की मार तेजी से पड़ रही है तथा बरोजगारी चरम पर है। ऐसे मे सरकार का यह कर्तव्य है कि वह जनता पर पड़ रही महंगाई की मार को कम करे। संचालन करते हुए पूरन चन्द्र तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा नगर मे जिला व तहसील मुख्यालय बिना जनसुविधाओं के शहर से दूर स्थानान्तरित किया गया इससे नागरिकों को असुविधाएं व व्यय बहुत बढ गया है, व्यापार में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा तहसील व जिला मुख्यालय का सैकड़ो सालों का इतिहास है। कम से कम तहसील मुख्यालय शहर के नजदिक सुविधाजनक स्थल पर बनाया जाय। अजयमित्र ने कहा की पर्यटन और आमजन के लिए खैरना अल्मोड़ा रोड़ को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। बैठक मे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर स्वप्निल श्रीवास्तव, स्वराज विद्या मन्दिर से जगमोहन नेगी तथा प्रकर्ष ने भी भागीदारी की। स्वप्निल श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान मे अल्पसंख्यक व बहुसंख्यक सामप्रदायिकता ने जनता की मूलभूत समस्याओं को नेपथ्य मे धकेल दिया है। बैठक मे तय किया कि वर्तमान राजनैतिक व सामाजिक स्थर पर आ रही शिथिलता को दूर करने के लिये प्रदेश स्तर पर बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक मे कुणाल तिवारी, अजय सिंह मेहता, दयाकृष्ण कांडपाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये।