अल्मोड़ा
अष्टम अंतराष्ट्रीय योग शिविर का कुलपति ने किया शुभारंभ
आओ हम सब योग करें अभियान राष्ट्रीय अभियान के रूप में किया गया है शुरू : भंडारी
सीएन, अल्मोड़ा। 21 मई को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनएस भंडारी सिमकनी मैदान अष्टम अंतराष्ट्रीय योग शिविर के अवसर पर आओ हम सब योग करें अभियान का उद्घाटन कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नशा मुक्ति केंद्र के डॉ अजीत तिवारी, कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रो शेखर चन्द्र जोशी (अधिष्ठाता शैक्षिक), प्रो एस डी शर्मा (विधि संकाय) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक गिरीश अधिकारी ने समस्त अतिथियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम का अभ्यास कराया जिसके अंतर्गत प्रार्थना, सूक्ष्म क्रियाएँ, आसन,प्राणायाम, मुद्रा, ध्यान, एवं शांति पाठ का अभ्यास किया गया, संचालन भावेश पांडे ने किया एवं रजनीश जोशी ने आभार जताया। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनएस भंडारी, एवं विशिष्ट अतिथि आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ अजीत तिवारी सहित समस्त अतिथियों ने भी किया योगाभ्यास योग विज्ञान विभाग के रजनीश जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में योग विज्ञान विभाग 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान के अंर्तगत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जनपद में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें योग विज्ञान विभाग के लगभग 150 से अधिक प्रशिक्षु प्रतिदिन 300 से अधिक एवं माह नें लगभग 9000 शिविरों के माध्यम से योग सिखायेंगे। इसके साथ ही सम्पूर्ण भारतवर्ष के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रशिक्षु भी योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के इस अभियान से योग-स्वयंसेवक के रूप में जुड़कर योग सिखायेंगे जिसकी मॉनिटरिंग योग विज्ञान विभाग के शिक्षक करेंगे। सभी प्रतिभागियों को इससे सम्बंधित प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षुओं, 24 एवं 77 एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आओ हम सब योग करें अभियान राष्ट्रीय अभियान के रूप में शुरू किया गया है। इस अभियान से योग स्वयंसेवक के रूप में जुड़ सकेंगे देश भर के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के योग के विद्यार्थी जनमानस को योग के संबंध में प्राथमिक जानकारी मुहैया करवाएंगे। योग साक्षरता अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को योग के प्रति साक्षर किया जाए। उन्होंने योग विभाग की सराहना की। डॉ अजीत तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि योग करके हम अपने शरीर को बेहतर बना सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन समिति के श्री लल्लन सिंह, रजनीश जोशी, गिरीश अधिकारी, विश्ववजीत वर्मा, चंदन लटवाल, हेमलता अवस्थी, चंदन बिष्ट के साथ ही एनएसएस, एनसीसी, समस्त छात्रावासों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।