जन मुद्दे
2 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय और मैदानी जनपदों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक कई जनपदों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है मौसम विभाग द्वारा आगामी 2 सितंबर तक राज्य के अनेक पर्वतीय और मैदानी जनपदों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज राज्य के कई पर्वतीय जनपदों समय कहीं-कहीं मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 3 घंटे के दौरान चोरगलिया क्षेत्र में सबसे अधिक 98 एमएम बरसात दर्ज की गई जबकि खटीमा क्षेत्र में 47.5 एमएम तथा आशारोरी में 25 एमएम , मंसूरी में 24.5, लैंसडौन में 24.5 , थल में 22:00 हल्द्वानी में 21.5 , पुरोला में 18.5 एमएम वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 31 अगस्त को राज्य के नैनीताल चंपावत उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया है। 1 सितंबर को नैनीताल चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों मैं कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी जबकि राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जबकि 2 सितंबर को भी राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं तेज बारिश व आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।