Connect with us

उत्तराखण्ड

रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के स्पिन गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन, शानदार जीत


हल्द्वानी के मयंक ने नौ ओवर में केवल चार रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए
सीएन, कोहिमा।
रणजी ट्रॉफी के 2022-23 सीजन में उत्तराखंड के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। उत्तराखंड ने नागालैंड क्रिकेट टीम को केवल 25 रनों पर ऑल आउट कर दिया और मुकाबले को 174 रनों से जीत लिया। नागालैंड दूसरी पारी में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 25 रनों पर ढेर हो गई। स्पिनर मयंक मिश्रा पांच विकेट व स्वप्निल सिंह चार विकेट लेकर नागालैंड को बुरी हार के लिए मजबूर कर डाला। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी का ये सातवां सबसे कम स्कोर है। नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और नागालैंड के बीच मैच खेला गया। उत्तराखंड के लिए पहली पारी में सबसे अधिक 92 रन कुणाल चंदेला ने बनाए। कुणाल ने 16 चौके लगाए। दीक्षांशु नेगी ने 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खली। जिसके चलते उत्तराखंड ने पहली पारी में 282 रन बनाए थे। इसके बाद नागालैंड की टीम ने 389 रनों का स्कोर खड़ा किया। नागालैंड की तरफ से पहली पारी में श्रीकांत मुंढे ने 368 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 161 रनों की बेमिसाल पारी खेली। इस तरह नागालैंड ने पहली पारी के आधार पर उत्तराखंड के सामने 107 रनों की बढ़त बनाई। मगर यहां से उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने पहले मैच को पलटा और दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाकर घोषित कर डाली। यहां स्वप्निल सिंह ने 88 रनों की नाबाद पारी खेली। स्वप्निल ने इस दौरान 106 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के लगाए इस तरह उत्तराखंड ने नागालैंड को 200 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में नागालैंड जब बल्लेबाजी करने उतरी तो बल्लेबाजी में 88 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले स्वप्निल ने गेंदबाजी में धार दिखाई और चार विकेट चटकाए। जबकि उनके साथी मयंक ने भी पांच विकेट लेकर नागालैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया। सात रन पर ही नागालैंड के पांच विकेट गिर चुके थे। इसके बाद पूरी टीम 25 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान नागालैंड के 7 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके जबकि सिर्फ एक बल्लेबाज ही 10 रन बना सका। उत्तराखंड ने नागालैंड को 25 रन पर ऑल आउट किया तो उसमें सबसे बड़ा योगदान पांच विकेट झटकने वाले मयंक का रहा। हल्द्वानी निवासी मयंक ने नौ ओवर में केवल चार रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन से विरोधी टीम की कमर ही टूट गई। स्वपनिल सिंह ने भी दूसरे छोर से चार विकेट झटके। मयंक की बात करें तो ये रणजी ट्रॉफी में उनका चौथा पांच विकेट हॉल था। मयंक ने अबतक खेले कुल 16 रणजी मुकाबलों में 61 विकेट लिए हैं। उनका औसत 21.81 जबकि इकॉनॉमी 2.66 की है। मयंक ने पहली बार ऐसा कारनामा नहीं किया है। उत्तराखंड को हर सीजन में मयंक की बेहतरीन गेंदबाजी का साथ मिलता है। फैंस को उम्मीद है कि मयंक का ये प्रदर्शन इसी तरह आगे भी जारी रहेगा।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING