उत्तराखण्ड
अल्टो कार से तस्करी की जा रही 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
चुनावों में शराब की खेप अवैध रूप से पहाडी क्षेत्रों की ओर ले जाने की थी तैयारी
सीएन, लालकुआं। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में सघन चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक लालकुआं संजय कुमार के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान शहीद स्मारक रोड के पास से भगवती मंदिर की ओर से आ रही अल्टो कार नंबर यूके 18 डी 7208 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब तस्करी में पकड़े गए व्यक्ति का नाम सुरेंद्र सिंह बोरा, पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह वोहरा निवासी राजीव नगर बिंदुखत्ता लालकुआं, उम्र 35 वर्ष है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर मुकदमा धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। तस्कर द्वारा बताया गया कि अंग्रेजी शराब को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से बिक्री हेतु पहाड़ी क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता लालकुआं, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह मेहता, कांस्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल दयाल नाथ, कांस्टेबल कमल बिष्ट शामिल थे।