Connect with us

उत्तराखण्ड

तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी में 30 डेज 30 वर्कशाप का शुभारम्भ किया

सीएन, नैनीताल। मानव वन्यजीव संघर्ष के दृष्टिगत तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी की अतिसंवेदनशील वन रेंज किलपुरा, खटीमा एवं सुरई रेंज अन्तर्गत स्थानीय जनमानस को जागरूक किये जाने के उद्देशय से तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी में 30 डेज 30 वर्कशाप का शुभारम्भ किया गया। 30 डेज 30 वर्कशाप आगामी 30 दिवसों में तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के किलपुरा, खटीमा एवं सुरई रेंज के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों, मातृ शिशु केन्द्रो इत्यादि में आयोजित की जानी है। जिसका मुख्य उद्देशय स्थानीय जनमानस को वन एवं वन्यजीवों तथा मानव वन्यजीव संघर्ष के सम्बन्ध में जागरूक करना है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अजय भट्ट जी, सांसद नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा एवं डॉ. विनय भार्गव, वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट एवं वन संरक्षक द्वारा मन्त्रोच्चार कर वाइल्ड लाइफ एक्सप्रेस वैन को हरी झण्डी दिखाकर खटीमा हेतु रवाना किया गया। वाइल्ड लाइफ एक्सप्रेस में एल०ई०डी० पैनल भी लगाया गया है जिसके माध्यम से वन एवं वन्य जन्तुओं से सम्बन्धित जानकारी स्थानीय लोगों को प्रदान की जायेगी। 30 डेज 30 वर्कशाप के शुभारम्भ के दौरान मुख्य अतिथि सांसद एवं वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त द्वारा Sustaninable Eco Tourism और जैव विविधता पर आधारित डाक्यूमेंट्री का अनावरण तथा हँड बुक गुलदार कु दडगडिया तथा विभागीय डायरी का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड की पुरातन संस्कृति का वन्यजीवों के साथ पारस्परिक महत्व के विषय में बताया गया तथा किसी भी प्रकार की मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना होने पर रिस्पांस टाइम कम से कम रखे जाने का प्रयास किये जाने हेतु कहा गया। सांसद द्वारा कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के वर्कशाप अन्य वन रेंजो में भी आयोजित किये जाये जिनमें उनके द्वारा भी निश्चित रूप से प्रतिभाग किया जायेगा। इस दौरान वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी द्वारा मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर डालते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रकरणों में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विभाग को मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु मीडिया का सहयोग लेकर लगातार प्रयास करने होंगे। पश्चिमी वृत्त जैव विविधता की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण वृत्त है। अतः मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हमारी प्राथमिकता है। प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा 30 डेज 30 वर्कशाप कार्यक्रम जो कि तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के किलपुरा, खटीमा एवं सुरई रेंज अन्तर्गत आयोजित की जानी है की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। साथ ही प्रभाग द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों को भी विस्तार पूर्वक बताया गया। अन्त में श्री संतोष कुमार पन्त, उप प्रभागीय वनाधिकारी, सितारगंज द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संचिता वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री अनिल जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, गौला, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती जी, श्री महेश चन्द्र जोशी, वन क्षेत्राधिकारी खटीमा रेंज श्री राजेन्द्र सिंह मनराल, वन क्षेत्राधिकारी सुरई, श्री जीवन चन्द्र उप्रेती, वन क्षेत्राधिकारी बाराकोली रेंज, अन्य वन क्षेत्राधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, श्री प्रशान्त कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट (वाइल्ड लाइफ), श्री नारायण दत्त तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री दीप पाण्डे, प्रशासनिक अधिकारी, श्री कमल, वैयक्तिक सहायक आदि उपस्थित थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING