उत्तराखण्ड
पंचकूला में देहरादून से आए एक परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या की, कर्ज से दबा था परिवार
पंचकूला में देहरादून से आए एक परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या की, कर्ज से दबा था परिवार
सीएन, पंचकूला/देहरादून। हरियाणा के पंचकूला जिले में देहरादून से आए एक परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली। सातों के शव कार के अंदर मिले है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये सभी सोमवार को बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पंचकूला सेक्टर.28 में चल रही कथा में भाग लेने के लिए आया था। हरियाणा के पंचकूला इलाके में खड़ी कार से बैठे सात लोगों की मौत के मामले में अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पंचकूला सेक्टर 27 के कुछ बाशिंदों ने रात को 10 बजे वहां खाली प्लॉट के पास कार खड़ी देखी, जिस के शीशों को तौलियों से ढंका गया था। कार के अंदर तीन छोटे छोटे बच्चों को जिसने भी वहां देखा, उसका दिल दहल उठा। प्रवीण मित्तल की पत्नी, उनके मां-बाप भी कार के अंदर मरे पड़े थे। चश्मदीदों के बीच आधे घंटे के भीतर प्रवीण मित्तल ने कुछ खुलासे करने के बाद दम तोड़ दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उत्तराखंड नंबर की गाड़ी यहां देखी। कार की आगे की सीट पर बैठे शख्स से पूछा कि आप यहां क्या कर रहे हो तो उसने बताया कि हम सब बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में शामिल होने आए थे। होटल में कमरा नहीं मिला तो यहां कार में ही सो गए। पहले तो उसने गाड़ी चला रहे प्रवीण मित्तल से कार आगे कहीं मार्केट में ले जाने को कहा। लेकिन शीशों पर तौलिया और कार के अंदर से बदबू आने पर युवकों को संदेह हुआ। खड़ी एक कार में परिवार के सातों सदस्यों ने ज़हर खाकर जान दे दी। पुलिस को रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक कार में कई लोग बेहोश पड़े हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। छह को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक की हालत गंभीर थी, जिसकी बाद में मौत हो गई। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, तीन बच्चे और दो बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह कर्ज का बोझ और आर्थिक तंगी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रवीण मित्तल पर कुछ सालों से काफी कर्ज हो गया था। मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रेवल्स का व्यवसाय शुरू किया था लेकिन उन्हें भारी नुकसान हुआ। व्यवसाय में घाटे और बढ़ते कर्ज से मानसिक तनाव में आकर उन्होंने कथित रूप से यह कदम उठाया। देहरादून में उन्होंने टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस शुरू किया था लेकिन वह नहीं चला। इसके बाद परिवार कर्ज के तले दबता चला गया। इतनी तंगी हो गई थी कि घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच जारी है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया और पंचकूला में उन्होंने आत्महत्या का स्थान क्यों चुना। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि परिवार ने कथा के बाद खुदकुशी की योजना पहले से बनाई थी या यह निर्णय अचानक लिया गया। यह भी जांच का विषय है कि जिस स्थान पर कार खड़ी थी, वहां उनका कोई परिचित था या नहीं। डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने कहा कि पूरे परिवार ने सुसाइड किया है। सभी की पहचान हो गई है। पुलिस की टीमें कारणों का पता लगा रही है। परिवार के अन्य लोगों को घटना की सूचना दे दी गई है।
