उत्तराखण्ड
शनिवार को होगा गूगल मीट पर पत्र वाचन कार्यशाला का आयोजन
शनिवार को होगा गूगल मीट पर पत्र वाचन कार्यशाला का आयोजन
मतदान की महत्ता बताते हुए बच्चों को पारिवारिक जनों को लिखना है पत्र
सीएन, अल्मोड़ा। बाल प्रहरी द्वारा 22 जनवरी शनिवार को सायं 7 बजे गूगल मीट पर बच्चों के लिए पत्र वाचन कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। बाल प्रहरी के संयोजक उदय किरौला ने कार्यशाला में शामिल होने वाले बच्चों से कहा है कि इसके लिए डउन्हें अपने पारिवारिक जनों को पत्र लिखना है। यद्यपि पारिवारिक पत्रों में एक से अधिक विषयों का समावेश होता है। परंतु आपको अपने पत्र के माध्यम से अपने पारिवारिक जनों को आगामी चुनावों में अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने हेतु निवेदन करना है। यदि आप इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने के इच्छुक हैं तो केवल एक बड़े़ कागज पर ( पत्र दो कागज पर नहीं लिखना है) लगभग 200 शब्दों में अपना पत्र लिखकर उस पत्र को बालप्रहरी समूह में 21 जनवरी,2022 की सुबह 7 बजे तक शेयर करना है। कक्षा 3 से छोटे बच्चों को लगभग 6 या 7 लाइन में अपना पत्र निर्धारित प्रारूप पर लिखना है। यदि आप समूह में नहीं हैं तो अपना पत्र वाट्सअप नंबर 9412162950 पर शेयर करके समूह में शामिल करने की सहमति दे सकते हैं। पत्र स्पष्ट हो और उस पर आपका नाम कक्षा स्कूल आदि साफ-साफ हिंदी में लिखा हो। इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है। इस पत्र का दूसरा उद्देश्य बच्चों को लुप्त होती पत्र विधा से अवगत कराना भी है। पत्र लिखने के लिए आप माता-पिता तथा अन्य अभिभावकों से सहयोग ले सकते हैं। पत्र के प्रारंभ में जहां से पत्र लिखा जा रहा है। उस स्थान का नाम तथा दिनांक लिखा जाना है। पूजनीय या प्रिय से अपना पत्र प्रारंभ करके सादर चरण स्पर्श या स्नेहाशीष लिखा जा सकता है। अंत में आपका बेटा-बेटी/पोता-पोती/भांजा-भांजी या तुम्हारी बहिन/तुम्हारा भाई/तुम्हारा दोस्त आदि लिखा जा सकता है। मताधिकार अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण अधिकार है। दुनिया के कई देशों में मतदान का अधिकार नहीं होता है। आज भी कई देशों में महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं है। आपको मतदान की महत्ता बताते हुए अपना पत्र लिखना है। अभिभावक यदि मदद कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि पत्र में कठिन शब्द न हों।