Connect with us

उत्तराखण्ड

सेंट मेरिज कॉलेज वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा

सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट मेरिज कॉलेज वार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं ने आर्कषक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमांडो कामोडोर एनसीसी के एसएस बल विशिष्ट , अतिथि विधायक सरिता आर्या व मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत द्वारा शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा और प्रबंधक सिस्टर डिगना ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात चारों सदनों की छात्राओं द्वारा मार्च पास की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया । जूनियर स्कूल की छात्राओं मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । छात्रों द्वारा ताइकांडो में जौहर दिखाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित किया। उसके बाद चारों सदनों की छात्राओं द्वारा दौड़ में अपना लोहा मनवाया । इस दौरान यलो हाउस छाया रहा । इस बीच कक्षा प्रेप  और कक्षा दो की छोटी-छोटी छात्राओं ने गाने की धुन में अपनी प्रस्तुति दी और सभी अभिभावकों को झूमने में मजबूर कर दिया उसके बाद कक्षा 9 से कक्षा 12 की छात्राओं ने बैलून उड़ाकर पीटी की प्रस्तुति दी इसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुत देकर समां बांध दिया। इस मौके पर यलो हाउस ने मेरी गोल्ड कप जीत, जबकि मार्च पास्ट के ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर रही। पिरामिड में ग्रीन ने बाजी मारी। प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा ने कहा कि छात्राओं की प्रगति के लिए विद्यालय अनेक गति विधियां आयोजित करता है। जिसका परिणाम है कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर हजारों छात्राएं देश विदेश में नाम रोशन कर रही हैं। इस मौके पर द होली एकेडमी की प्रधानाचार्य मधु वीक लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी वृंदावन स्कूल की प्रधानाचार्य राखी साह , अमनदीप आनंद राज कुमार कैलाश जोशी, गीता शाह, मनीष जोशी, के अलावा वार्षिक उत्सव को सफल बनाने में भूपेंद्र सिंह, सागर गुरंग, संदीप सिंह, माला सिंह,  नलिनी  गुरंग, बीमा रावल,सिस्टर दीप्ति, सिस्टर शैरेल, सिस्टर मरिया, शैलजा जोशी सहित अन्य शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे। वार्षिकत्सव का संचालन माला सिंह, दिप्ती, नलिनी गुरूरानी, धृति बिष्ट, नोराह, मनु बिष्ट ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING