उत्तराखण्ड
शराब पीकर बस चलाते हुए पकडे गये रोडवेज बस चालक को किया बर्खास्त
दस हजार रुपये जुर्माना भी भरा व वाहन को न्यायालय से अवमुक्त कराया
सीएन, हल्द्वानी। आये दिन वाहन दुर्घटना होने की खबर आती रहती है जिसका कारण शराब पीकर वाहन चलाना और तेज गति से वाहन चलाना एक प्रमुख कारण देख गया है जिसके चलते पुलिस लगातार शराब पीकर वाहन चलानेे वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते पांच जनवरी को बैजनाथ पुलिस ने चैकिंग के दौरान रोडवेज चालक को शराब के नशे में पाया गया । इस कारण बैजनाथ थाना प्रभारी द्वारा बस को सीज कर दिया गया था तथा संविदा चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई थी। इस मामले की जांच रिपोर्ट काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने दस जनवरी को काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक को सौंपी थी। जिसके बाद जांच में पाया गया कि संविदा चालक 12 सितंबर 2021 को देहरादून मार्ग पर संचालित करने के दौरान नशे का सेवन कर वाहन को संचालित करते हुए पाया गया था जिस पर पुलिस द्वारा वाहन को सीज किया गया। इस प्रकरण में संविदा चालक द्वारा दस हजार रुपये जुर्माना भी भरा गया तथा वाहन को न्यायालय के माध्यम से अवमुक्त कराया गया। काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश सिंह चौहान ने जांच रिपोर्ट के आधार पर संविदा चालक गोविंदनाथ गोस्वामी को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए।