Connect with us

उत्तराखण्ड

सावधान! कर्णप्रयाग रेल लाइन व आलवेदर रोड को निजी हाथों में न जाने दें : शर्मा


कारपोरेट कंपनियां जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के जरिये  कर चुकी नदियों में कब्जा
साम्प्रदायिक विभाजन की राजनीति की आड़ में संशाधनों की कारपोरेट लूट में सरकार जुटी
 सीएन, देहरादून।
अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के बटवारे में टिहरी बांध, हरिद्वार का कुम्भ क्षेत्र, नानक सागर बांध, ढांसा तथा बेगुल बांध क्षेत्र का मालिकाना उत्तर प्रदेश को सौंपने के बाद अब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल रूट और चारधाम को जोड़ने वाली आल वेदर रोड के कारपोरेट कंपनियों के हाथ जाने का खतरा बढ़ गया है। मोदी सरकार ने रेलवे के निजीकरण योजना के क्रम में चार पर्वतीय रेल रूट कारपोरेट कंपनियों को देने की घोषणा की है। तय मानिए इन चार रूटों में  निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग भी शामिल होगा ही। इसके साथ ही हजारों किलोमीटर सड़कों और पुलों को भी निजी क्षेत्र को देने की मोदी सरकार की घोषणा के बाद चारधाम रूट की आल वेदर रोड के भी निजी हाथों में जाने का खतरा बढ़ गया है। मोदी सरकार द्वारा चारधाम देवस्थानम बोर्ड का गठन भी चारधाम की व्यवस्था को कारपोरेट के हाथों स्थानांतरित करने की साजिश का ही एक हिस्सा थी, जिसे चारधाम के पुरोहितों और उत्तराखंडी समाज ने सफल नहीं होने दिया था। लेकिन मोदी सरकार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन और आल वेदर रोड को निजी हाथों में देने में सफल हो गई, तो आने वाले समय में देवस्थानम प्रवंधन बोर्ड के वापस आने व उसके माध्यम से चारधाम पर भी कारपोरेट के नियंत्रण को रोक पाना कठिन होगा। साथ ही इस रूट पर महंगे किराए की रेल और हर 25 किमी पर टोल वसूली कर कारपोरेट कंपनियां पहाड़ की यात्रा को काफी महंगा बना देंगी। कारपोरेट कंपनियां जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के जरिये उत्तराखण्ड की नदियों व नदी घाटियों को पहले ही कब्जा चुकी हैं। अब उनकी नजरें अति मुनाफा कमाने के लिए पर्यटन रूटों पर हैं। चारधाम के लिए ऋषिकेश कर्णप्रयाग, वैष्णोदेवी के लिए दिल्ली कटरा, शिमला, दार्जलिंग जैसे भीड़ भरे पर्वतीय रेलवे ट्रेक पर कारपोरेट कम्पनियों की नजरें हैं। उत्तराखण्ड में पहले ही हेलीकाप्टर सेवा के नाम पर अति मुनाफा लूट रही कंपनियां बेलगाम किराया और बेलगाम उड़ानों से हिमालय और पहाड़ों के ईको सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचा रही हैं। अब लम्बी लड़ाई के बाद आ रही रेल और आल वेदर रोड भी अगर कारपोरेट कम्पनियों के हाथ चली गई, तो पहाड़ के आम लोगों के लिए रेल यात्रा उसके बाद भी एक सपना ही बनी रहेगी। उत्तराखंड में देश की सबसे लंबी 15 किलोमीटर की रेल सुरंग ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच बना है. इस रेल लाइन का सपना जल्द साकार होने वाला है. इस प्रोजेक्ट के बाद ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच की यात्रा रेल से मात्र दो घंटे में पूरी की जा सकेगी. खास बात यह है कि इस रेल लाइन का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा सुरंग में है. इसमें अब 17 सुरंगों, 35 पुलों और 12 स्टेशनों का आधा काम हो चुका है. साम्प्रदायिक विभाजन की राजनीति की आड़ में संशाधनों की कारपोरेट लूट के जिस अभियान में आज मोदी सरकार जुटी है, उसके खिलाफ सड़क की लड़ाई मजबूत करना जरूरी है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING