उत्तराखण्ड
चंपावत विधानसभा उपचुनाव : सुबह 11 बजे तक 33:96 प्रतिशत
प्रशासन ने दिव्यांग मतदाताओं को पहुचाने के लिए छात्रों का लिया सहयोग
चंपावत, ब्रजराजनगर और केरल में थ्रीक्काकारा विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान
सीएन, चंपावत। चंपावत विधानसभा उप निर्वाचन में मतदाताओं की भीङ उमड़ रही है। मतदान केंद्रों तक दिव्यांग मतदाताओं को पहुचाने के लिए छात्रों का सहयोग लिया गया। प्रातः 9:00 बजे तक 16.09 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद दो घंटे में प्रातः 11:00 बजे तक 33.96 प्रतिशत मतदान हो गया था। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह से ही मतदान जारी है। इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार लोग चुनाव मैदान में हैं. पुष्कर सिंह धामी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से है। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चंपावत उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए हैं। वोटिंग खत्म होने तक नेपाल बॉर्डर पर भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। चंपावत उपचुनाव के नतीजे तीन जून को घोषित किए जाएंग। उत्तराखंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी खुद खटीमा से हार गए थे। उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने दोबारा धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया है। धामी के मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शपथ ग्रहण करने से छह माह के भीतर उनका विधायक चुना जाना जरूरी है, जिसकी खातिर वह चंपावत से उपचुनाव लड़ रहे हैं। धामी ने 23 मार्च को दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। उनके उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ करने के लिए कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को चंपावत के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। मालूम हो कि निर्वाचन आयोग ने तीन राज्यों में विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। उत्तराखंड में चंपावत, ओडिशा की ब्रजराजनगर और केरल में थ्रीक्काकारा विधानसभा सीटों पर 31 मई को मतदान हो रहा है।