उत्तराखण्ड
चंपावत के नव निर्वाचित विधायक व मुख्यमंत्री धामी ने ली शपथ
14 जून से शुरू हो रहे विस का बजट सत्र में बतौर निर्वाचित विधायक के रूप में लेंगे हिस्सा
सीएन, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। विधानसभा भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने सीएम धामी को सदस्यता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की है। विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार 14 जून से शुरू हो रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज सोमवार को विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। विधानसभा स्थित स्व. प्रकाश पंत भवन के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की गई थी, जिसमें मंत्री, विधायकों के साथ अधिकारी व अन्य अतिथि शामिल हुए।मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की है। विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार 14 जून से शुरू हो रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज सोमवार को विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। बता दें कि खटीमा विधानसभा से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री धामी के लिए चंपावत से विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर सीट खाली की थी। उपचुनाव में मुख्यमंत्री रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल कर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं। मालूम हो कि पुष्कर सिंह धामी (जन्म : 16 सितम्बर, 1975) भारत के एक राजनेता हैं जो उत्तराखण्ड के 12 वें मुख्यमंत्री हैं। पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति में कदम रखा और एबीवीपी में विभिन्न पदों पर रहे. लखनऊ में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक होने की उपलब्धि उनके खाते में दर्ज है। पुष्कर सिंह धामी एबीवीपी के यूपी प्रदेश महासचिव भी रहे। 2000 में उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद वह सीएम भगत सिंह कोश्यरी के ओएसडी रहे। 2002 से 2008 तक दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नानकोत्तर, मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध स्नातक, वकालत, डीपीए डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है। 2021 मे तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप मे चुना, उन्होंने उत्तराखंड के 12 मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ ली। 2021 मे तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से लेके अभी तक वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं। 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद, बीजेपी के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम पर मुहर लगी। हालांकि 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मे उन्हें खटीमा से कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी से हार का सामना करना पड़ा। वे 6951 मतों से हारे। सोमवार को उन्होंने 12 वें सीएम के रूप में शपथ ली।





















































