उत्तराखण्ड
चंपावत से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी खाली करने जा रहे अपनी सीट
सीएन, चंपावत/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को छह महीने के भीतर विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी है। लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले धामी 2022 विधानसभा चुनाव हार गए थे। चर्चा है कि वह चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे। यहां के विधायक कैलाश गहतोड़ी अपनी सीट खाली करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के लिए गहतोड़ी एक दो दिनों में विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। आपको बता दें कि अब तक कई विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट खाली करने की इच्छा जता चुके हैं। चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी सीट खाली करने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी ने सबसे पहले चंपावत का दौरा किया था। इससे राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई कि वह यहीं से उपचुनाव लड़ सकते हैं। बहरहाल सीएम धामी का कहना है कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेताओं के समक्ष रख दी है। बहुत सारे विधायकों ने उनसे अपनी सीट खाली करने की इच्छा जताई है। दो दिन के भीतर सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि वह जल्द देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इसमें वह अपनी सीट छोड़ने का ऐलान करेंगे। बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की थी। कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। 70 सीटों में बीजेपी ने 47 पर कब्जा जमाया था। कांग्रेस को मात्र 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा। 4 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई थी। कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक अपनी सीट हार गए थे।