उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, भारी नुकसान
सीएन, चमोली। हिमालच के कुल्लू के बाद उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई है। यहां देवाल के खेता मानमती गांव के भौरियाबगड़ तोक के ऊपरी हिस्से में बादल फटने के कारण इस तोक के बीच बहने वाला गदेरा उफान पर आ गया। जिस कारण खेता-तोरती मोटर सड़क के किनारे हरि राम का सीमेंट स्टोर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस स्टोर में रखे 250 कट्टे सीमेंट, 30 कुंतल सरिया के अलावा अन्य सामान भी नष्ट हो गया है। इसके साथ ही गदेरे के पास ही हरि राम के मछली के तालाबों को भी खतरा उत्पन्न हो गया हैं। बादल फटने के कारण भौरियाबगड़ में खेता-तोरती सड़क भी बंद हो गई है। किसानों के खेतों एवं उसमें खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि कृष्ण गोपाल राम, शंभू राम, प्रकाश राम, मदन राम, सुरेश राम, पुनीया राम, तोता राम, हरीश राम, धनी राम, माधव राम, कुंदन राम, विजय राम, जयदीप, चंपा देवी, ख्यालीराम, भगोत राम, कल्याण राम आदि की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है। देवाल के राजस्व निरीक्षक हरीश पोखरियाल ने बताया कि सूचना मिलते ही नलधुरा राजस्व क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह नेगी के नेतृत्व में राजस्व विभाग का दल प्रभावित क्षेत्र में जा चुका है और नुकसान का जायजा लेने के साथ ही पीड़ितों को राहत पहुंचाने में जुट गया है।
