Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी ने रीठासाहिब जोड़ मेले का किया शुभारंभ

 

सीएन, चंपावत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थल रीठा साहिब में लगने वाले जोड़ मेला का उद्घाटन किया, चंपावत जिले के रीठा साहिब गुरुद्वारा में हर साल लगता है यह जोड़ मेला, चंपावत जिले की तलहटी में बहने वाली नदी के तट पर बने इस गुरुद्वारा का ऐतिहासिक महत्व है गुरुद्वारा काफ़ी आकर्षक है, गुरु नानक देव जी ने यहां आकर तपस्या की थी कई चमत्कार भी दिखाए थे गुरुद्वारे में आज भी रीठे के पेड़ में एक तरफ कड़वे ओर एक तरफ की डाल में मीठे रीठे लगते है

जबकि रिसर्च के मुताबिक़ ठंडी जगह पर रीठा ठंडी भूमि पर नहीं पनपता है साथ ही रीठा के पेड़ से निकलने वाले फल बहुत कड़वे होते है, गुरु नानक देव जी ने अपने प्रवास के समय यहाँ इस पेड़ को अवतरित कर अपने शिष्यों को पेट भरने का आदेश दिया था किवदंती के अनुसार यह पेड़ तभी से यहां लगा हुआ है, यहाँ दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को इसी रीठे के पेड़ का फल प्रसाद स्वरूप दिए जाता है

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल शहर के स्थानीय मार्गो की दुर्दशा के सम्बन्ध में जनहित संस्था का शिष्टमंडल डीएम से मिला

, देश विदेश से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं में इसी रीठे के प्रसाद का काफी आकर्षण रहता है, मेले में हर साल लाखों सिख श्रद्धालु दर्शन करने आते है आज प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रीठा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे मुख्यमंत्री का स्थानीय लोगों एवं गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों ने जोर शोर से स्वागत सत्कार किया, मुख्यमंत्री ने पहले गुरुद्वारा में माथा टेका और प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में आयोजित होने वाले वार्षिक जोड़ मेले का शुभारंभ पूरे विधि विधान के साथ किया।

यह भी पढ़ें 👉  आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी, एक गाइड ने बोला चलिए घुमा देता हूं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों एवं सिख भाइयों को जोड़ मेला शुभारंभ की शुभकामनाएं दी, गुरुद्वारा डेरा कार सेवा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह ने सीएम का स्वागत भी किया, किसान नेता सरदार राजपाल सिंह सहित हज़ारों लोगों ने आज रीठा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी संगत सभा को संबोधित करते हुए रीठा साहिब के उत्थान के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए जा रहे प्लान का जिक्र किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही यहां तक आने वाले रास्तों का विस्तार और नवीनीकरण किया जाएगा साथ ही यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए भी हम सोच विचार कर रहे हैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प के साथ की हर धार्मिक स्थल को उसका पूर्ण सम्मान मिल सके के उद्देश्य के साथ हम काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे परियोजना का स्थल पर निर्माण कार्य शुरू, परियोजना की कुल लंबाई 3.9 किमी

आप देखेंगे कि जल्द ही रीठा साहिब के साथ-साथ आसपास के अन्य सभी धार्मिक स्थलों के विकास के लिए बनाई गई योजनाएं मूर्त रूप लेने लगेंगी। वही मख्यमंत्री धामी ने रीठा साहिब के प्रसिद्ध ढेर नाथ बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING