उत्तराखण्ड
धामी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं नए चेहरे
चन्दन राम दास, ऋतु खंडूरी, मोहन बिष्ट सहित कई पुराने चेहरे शामिल
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को 2.30 बजे देहरादून के ऐतिहासिक परेड मैदान में शपथ लेंगे। धामी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत 5 राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे। लेकिन अब धामी के मंत्रिमंडल को लेकर भी कयासबाजी शुरू हो गई है। जिसमें अधिकतर नए चेहरों को शामिल करने का दावा किया जा रहा है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस समाप्त हो चुका है. पुष्कर सिंह धामी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. सीएम पद के बाद अब धामी कैबिनेट 2.0 में अधिकांश नये चेहरे देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि 12 सदस्यीय कैबिनेट में 5 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. पिछली कैबिनेट के दो मंत्री यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत कांग्रेस में जा चुके हैं वहीं तीसरे मंत्री यतीश्वरानंद चुनाव हार गए हैं. ऐसे में नए चेहरों के लिए जगह बन हुई है. धामी कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. सबसे ऊपर नाम ऋतु खंडूरी का बताया जा रहा है. वह पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी और कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर विधानसभा पहुंची ऋतु बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा ऋषिकेश से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी कैबिनेट मंत्री की दौड़ में हैं. चौथी बार चुनाव जीतकर आए अग्रवाल पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. बागेश्वर रिजर्व सीट से लगातार चौथी बार विधायक बने चंदन राम दास भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. धामी कैबिनेट को लेकर तैयारी तेज हो गई है. इस बार खजानदास का नाम भी रेस में आगे चल रहा है. वह इस तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. यह पहले शिक्षामंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा रायपुर सीट से जीते उमेश शर्मा काऊ को भी मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत को हराने वाले विधायक मोहन बिष्ट को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. धामी सरकार का नया स्वरूप बुधवार को सामने आ जाएगा। जब सीएम समेत पूरा मंत्रिमंडल भी शपथ ले सकता है। प्रदेश में सीएम के अलावा 11 मंत्री बनाए जाने हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि सभी 11 मंत्री बुधवार को ही शपथ ले लेंगे। साथ ही इस बार मंत्रिमंडल में नए चेहरे ज्यादा हो सकते हैं। जिन नए चेहरों पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनमें पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी का नाम लिया जा रहा है। जिनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। खंडूरी महिला विधायकों का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं। साथ ही गढ़वाल से ब्राह्रमण चेहरा भी हैं। चौथी बार बागेश्वर सीट से विधायक चुनकर आए चंदनराम दास भी इस बार कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं। जिनकी सीनियर होने के साथ ही दलित चेहरे और बागेश्वर जिले को मौका देने की वजह से दावेदारी पक्की मानी जा रही है।