Connect with us

उत्तराखण्ड

अनामिका फिल्म्स व प्रबोधिनी सोसाइटी के अध्यक्ष सुदर्शन साह को डॉक्टरेट की उपाधि

सीएन, नैनीताल। अनामिका फिल्म्स डेवलेपमेंट सोसाइटी एवं पर्यावरण प्रबोधिनी डेवलपमेंट सोसाइटी नैनीताल की एक बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सोसाइटी के अध्यक्ष श्री सुहृद सुदर्शन साह को वर्ल्ड कल्चर एवं एनवायरनमेंट प्रोटक्शन कमिशन भारत सरकार द्वारा, नेहरू ऑडिटोरियम  नई दिल्ली में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार पर्यावरण एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।  डॉ सुहृद सुदर्शन साह अध्यक्ष पर्यावरण प्रबोधिनी डेवलपमेंट सोसाइटी एवं अनामिका फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी नैनीताल द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की समीक्षा की गई तथा पुनः सभी को सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण, बच्चों को आधुनिक वीडियो एवं ऑडियो का प्रशिक्षण , तेजपत्ता नर्सरी द्वारा उत्पादन कर गांव में तेज पत्ता पौधों का वितरण किया गया मनरेगा के तहत किया गया था उसके अतिरिक्त सोसाइटी द्वारा उत्तराखंड के 77 उद्यानों को उच्च न्यायालय में जनहित याचिका कर पुनः उत्तराखंड सरकार को एक लंबी लड़ाई के पश्चात वापस दिलाया गया था सन 2003 में तत्कालीन सरकार द्वारा 77 उद्यानों को कौड़ियों के भाव 25 साल के लिए लीज में दे दिया गया था जिसमें केवल एक उद्यान जो की 345 एकड़ का था तथा जिसमें 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष कि केवल घास दिखती थी जिसे कुल 16 हजार प्रतिवर्ष के हिसाब से 25 वर्ष के लिए लीज पर दे दिया गया था इसी प्रकार सारे उद्यानों को टाटा ,बिरला एवं डाबर तथा अन्य बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कौड़ियों के भाव लीज में दे दिया गया था इसके खिलाफ समिति के द्वारा 2003 से 2012 तक लगातार कानूनी लड़ाई लड़कर सारे उद्यान उत्तराखंड सरकार को वापस करवाए गए  जिनकी सरकार द्वारा 77 उद्यानों की बताई गई कुल कीमत उस समय कुल 15 अरब रुपया थी।  बैठक के दौरान श्री साह द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उत्तराखंड में कुमाऊं की संस्कृति को संरक्षित करने हेतु कुमाऊनी भाषा में अब तक कुल 4 फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है जिसमें मधुली ,बाटुई, हैरी पिटार एवं जय हिंद प्रमुख रूप से चर्चित रही जिनमें से मधुली फिल्म उत्तराखंड की प्रथम ऐतिहासिक कुली बेगार प्रथा की पृष्ठभूमि पर बनाई गई फिल्म है जो की सन 1916 से 1921 के मध्य कुली बेगार प्रथा के खिलाफ हुए आंदोलन को प्रदर्शित करती है तथा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त  ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म मधुली को विगत 2 वर्ष पूर्व यूट्यूब में आम जनता के लिए देखने हेतु उपलब्ध कराई गई है तथा इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल देहरादून में बेस्ट फिल्म अवार्ड से भी नवाज़ा गया है तथा उक्त फिल्म कि दर्शकों द्वारा भी अत्यधिक सराहना की गई है। उत्तराखंड में फिल्म एवं पर्यटन के विकास हेतु बनाई गई महत्वाकांक्षी योजना उत्तरांचल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर बहुत तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है तथा निकट भविष्य में शीघ्र ही फिल्म डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना कर लगभग 6000 बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु कार्य प्रगति पर है। डॉक्टर साह ने बताया कि नेहरू ऑडिटोरियम दिल्ली में हुए विगत दिनांक 5 मार्च 2025 को वर्ल्ड कल्चरल एवं एनवायरमेंट प्रोटक्शन कमीशन द्वारा पूरे देश से लगभग 150 विशिष्ट व्यक्तियों का चयन किया गया था जिसमें उत्तराखंड से नैनीताल शहर के श्री सुहृद सुदर्शन साह को भी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित  किया गया। बैठक के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि आमंत्रित विशिष्ट व्यक्तियों का चयन श्री राकेश बेदी (अभिनेता) ,  इलियाना (हॉलीवुड अभिनेत्री) ,डॉ रश्मि सिंह ( आई.ए.एस ऑफिसर) ,श्री विजय सहस्त्रबुद्धि (राज्यसभा के सदस्य) , श्रीमती स्वाति मालीवाल (राज्यसभा पदधारी), श्रीमती कमलजीत सेहरावत( लोक सभा सदस्य) , कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी (रिटायर्ड कर्नल वीर चक्र) , डॉ पंकज कुमार सिंह ( कैबिनेट मिनिस्टर, हेल्थ , ट्रांसपोर्ट एंड आईटी गवर्नमेंट ऑफ़ दिल्ली), परम पूज्य स्वामी महाराज महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी जी, एवं श्री नीरज शेखर (सदस्य राज्यसभा) . समिति द्वारा आयोजित जूम मीटिंग के अंतर्गत उपाध्यक्ष श्री हरि सिंह अधिकारी , सचिन कुमारी पूजा शाह, श्रीमती तारा शाह , श्री केसी सुयाल , कुमारी भावना , बबीता , खुशबू , हेमा सहित अनेक फिल्म एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे। 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING