उत्तराखण्ड
फेसबुक दोस्ती हुई, बेरीनाग से पंजाब बुलाई युवती, दुष्कर्म कर हुआ फरार
बेरीनाग थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 के तहत मुकदमा दर्ज
सीएन, पिथौरागढ़। बेरीनाग क्षेत्र की एक युवती ने पंजाब के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुराचार करने का आरोप लगाया है। युवती ने युवक के खिलाफ बीते बुधवार को थाने पहुंचकर तहरीर दी। थानाध्यक्ष पीएस नेगी ने कहा युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला एसआई को जांच सौंपी है। आरोपी की गिरफ्तारी के टीम गठित कर दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवती के मुताबिक युवक ने सैनिक बताकर फेसबुक पर उसके साथ दोस्ती की। विवाह के लिए वह पंजाब गई तो आरोपी ने उसे होटल में रुकवाकर उसके साथ दुराचार किया और शादी से मुकर गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र की एक युवती ने पंजाब के युवक पर शादी का झांसा देकर दुराचार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार तीन वर्ष पूर्व पंजाब के एक युवक से फेसबुक पर युवती की दोस्ती हुई। खुद को सैनिक बताने वाले युवक ने उसके साथ विवाह कर बेरीनाग में घर बनाने की बात कही। बीते वर्ष युवती उससे विवाह करने के उ्देश्य से पंजाब पहुंची। लेकिन युवक ने उसे एक होटल में रुकवाया और उसके साथ दुराचार किया। शादी से मुकर कर डरा-धमका कर वह वहां से भाग गया।