Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज

सीएन, नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने घटना को अक्षम्य बताते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 को चौकी प्रभारी ज्योलिकोट उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा द्वारा ज्योलिकोट बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान होटल जिप्सी रेस्टोरेंट में पर्यटकों और होटल स्टाफ के बीच खाने के बिल को लेकर विवाद होने की सूचना मिली। सूचना पर उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराने का प्रयास किया।इसी दौरान चार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम के साथ गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि जानलेवा नीयत से आधी भरी पानी की बोतल (मिल्टन) से उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा के सिर पर दो बार वार किया गया, वहीं एक होमगार्ड जवान के साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। घटना की सूचना तत्काल थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस कप्तान नैनीताल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में अतिरिक्त बल को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों दीप चंद्र पुत्र पूरन चंद्र निवासी मल्ला मटेला, थाना देघाट, अल्मोड़ा, मनोज पुत्र पूरन चंद्र निवासी मल्ला मटेला, थाना देघाट, अल्मोड़ा, त्रिभुवन शर्मा पुत्र पूरन शर्मा निवासी मल्ला मटेला, थाना देघाट, अल्मोड़ा, प्रवीण चन्द मंसत पुत्र पूरन चन्द मंसत निवासी ग्राम खस्ता, थाना सल्ट को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना तल्लीताल में मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मनोज नयाल द्वारा स्वयं विवेचना करते हुए साक्ष्य संकलन के आधार पर चारों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। पुलिस कप्तान नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने स्पष्ट किया कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING