उत्तराखण्ड
हरदा की बॉलिंग, विकेट कीपर दुर्गापाल, बाउंड्री पर हरेन्दर
सीएन, नैनीताल। हाट सीट पर इस बार भी सबकी नजर है। हरदा हैं।
हरदा ने लालकुआं विधानसभा के गौलापार में वॉलीबाल खेला। हरदा खेलते बहुत अच्छा हैं, ऐसा हरदा को जानने वाले कहते हैं। हालांकि हरदा पिछला विधानसभा चुनाव ठीक ढंग से नहीं खेल पाए और हरिद्वार, किच्छा से आउट हो गए। मगर इन बातों से हरदा ने शायद सबक लिया, अब हरदा अच्छा खेल रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव को हरदा प्रैक्टिस मान उन तमाम गलतियों को ठीक कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले मैच में की थीं। इसीलिए उनका कारवां भी बढ़ रहा है, लालकुआं हॉट सीट बन गई है। खेल क्रिकेट का और विकेट कीपर न हो तो, ऐसा सोचा ही नहीं जा सकता है। तो लालकुआं में हरीश रावत की बॉलिंग के बीच पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल विकेट कीपिंग कर रहे हैं। हरदा केवल बॉलिंग कर रहे हैं, उन्होंने कुछ दिन पहले बोला भी कि, बैटिंग करूंगा तो विरोधी ध्वस्त ही हो जाएंगे। अभी तक हरदा की बॉलिंग चल रही हैं, अगर अब १४ नजदीक है, लिहाजा अब बैटिंग की बारी भी है। हरदा ने बॉलिंग में फील्ंिडग सही बिठाई है, ऐसी कि तमाम ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान एक-एक कर बोल्ड हो रहे हैं और हरदा-हरदा कर रहे हैं। वैसे यह बात कहने में कोई हर्ज नहीं है कि कांग्रेस के लिए हरदा ने उत्तराखंड में अच्छा-खासा माहौल बना दिया है, बार-बार हारने के बाद भी हार नहीं मानी और आज फिर शानदार खेल रहे हैं। हां, बात विकेट कीपिंग की हो रही थी, तो इस बात को वैसे ही समझ लीजिए कि क्या खेल खेला कि जो हरीश चंद्र दुर्गापाल संध्या डालाकोटी को टिकट मिलने के बाद खुले तौर पर कांग्रेस के खिलाफ दो-दो हाथ करने को तैयार थे वही दुर्गापाल हरीश रावत को टिकट मिलने के बाद आज उनके सबसे बड़े सिपेहसालार हैं। लालकुआं विधानसभा में अच्छा खासा रुतबा हासिल है दुर्गापाल को, इसीलिए उन्होंने एक बार टिकट नहीं मिलने के बावजूद ऐसी काबीलियत दिखाई कि सीधे काबीना मंत्री बने। जाहिर उनका तगड़ा होल्ड है विधानसभा में, और आज दुर्गापाल लालकुआं विधानसभा में हरदा के सबसे बड़े सेनापति हैं। कांग्रेस के टिकट के झगड़े के बीच कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा भी खासे नाराज थे, मगर हरदा के लालकुआं पहुंचने के बाद हरेंद्र बोरा ने कांग्रेस का झंडा बुलंद किया। हरेंद्र बोरा की भी इलाके में अच्छी खासी पकड़ है। जाहिर है हरदा चुनाव में शानदार खेल रहे हैं। अब धुआंधार बैटिंग का इरादा है, पिच तैयार है और १४ फरवरी को वोटों की बारिश होगी, लिहाजा सब तैयार।