उत्तराखण्ड
9 मार्च को होगा पत्रकार प्रेस परिषद का होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह
9 मार्च को होगा पत्रकार प्रेस परिषद का होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह
सीएन, रुद्रपुर। पत्रकार प्रेस परिषद की ओर से भव्य होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन 9 मार्च को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में नैनीताल रोड स्थित न्यू संगम मैरिज पैलेस में होगा। जानकारी देते हुए पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी ने बताया कि होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, विशिष्ठ अतिथि कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत पत्रकार प्रेस परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली सहित विधायक गण, नवनिर्वाचित महापौर भी शिरकत करेंगे। श्री गुलाटी ने बताया कि समारोह का आयोजन पत्रकार प्रेस परिषद की रुद्रपुर महानगर एवं जिला उधम सिंह नगर इकाई द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पत्रकार प्रेस परिषद की नगर और जिला इकाई बीते कई दिनों से तैयारियों में जुटी है। संगठन से जुड़े पत्रकारों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने बताया कि पत्रकार प्रेस परिषद ने इस समारोह में अन्य पत्रकार संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने समस्त पत्रकारों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
