उत्तराखण्ड
नैनीताल में श्री राम सेवक सभा में आज पौष माह के प्रथम रविवार पर होली गायन का शुभारंभ
सीएन, नैनीताल। शहर की प्राचीनतम धार्मिक संस्था 1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा में आज पौष माह के प्रथम रविवार पर होली गायन प्रारंभ हुआ। जिसमें लोक पारंपरिक होलियारों ने होली गायन कर समा बाधा। इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ ।पोश की पहले इतवार से निर्वाण की होली’ उत्तराखंड (कुमाऊं) की होली प्रारंभ होती है जो बैठकी होली हैं और इसमें मंदिरों में शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और होली के पारंपरिक गीत गाए जाते हैं, जो आत्मा के मिलन और आध्यात्मिक शांति (निर्वाण) का प्रतीक है, और यह होली का एक गहरा सांस्कृतिक और भक्तिपूर्ण रूप है, जो रंगों वाली होली से अलग, संगीत और गीतों से भरी होती है। यह होली के दिन तक चार चरणों में गाई जाती है, जिसमें मुख्य राग भैरवी, पहाड़ी, केदार और बसंत हैं, और यह होली केवल गायन और ठुमरी के साथ होती है। ये होली शास्त्रीय संगीत पर आधारित तथा गणेश वंदना से प्रारंभ होती है। ठंड में सूर्यदेव के प्रकाश एवं ज्ञान से जुड़ी मानी गई है।
इसे ‘निर्वाण की होली’ इसलिए कहते हैं क्योंकि यह भगवान को समर्पित होती है और आत्मा की शुद्धि व आनंद (निर्वाण) की भावना से जुड़ी है, जिसमें कोई रंग नहीं उछाले जाते, बल्कि संगीत से वातावरण भक्तिमय हो जाता है। भगवान को समर्पित ये समय वैसे भी सूर्य भगवान की आराधना का वक्त होता है, जहां भेट भी भगवान को अर्पित की जाती है। ठंड की समाप्ति पर बसंत पंचमी से होली गायन में श्रृंगार शामिल हो जाता है। आज की होली के शुभारंभ में विधायक सरिता आर्य ,पूर्व विधायक, डॉ नारायण सिंह जंतवाल, जहूर आलम, संरक्षक घनश्याम साह, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज साह ,महासचिव जगदीश बबाड़ी, उपसचिव राजेंद्र बिष्ट, प्रबंधक बिमल चौधरी सहित देवेंद्र लाल साह, राजेंद्र लाल साह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। प्रसिद्ध होलियारों नरेश चम्याल, सतीश पांडे, अजय कुमार, मनोज पांडे, रक्षित साह, नवीन बेगाना, गिरीश भट्ट, संजू प्रकाश भट्ट, नीरज सती, राहुल जोशी ने होली के रंग जमाए। गणेश वंदना के साथ प्रारंभ ,सब सखियांनं में राधा, मैया के मंदिरवा में ,शिव शंकर को ध्यान, अपने राम को मनाऊं, मालिक सीता राम ने होली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गिरीश जोशी, गोविंद सिंह, ललित साह, डॉ. रेखा साह, सुषमा डंडरियाल, हरीश राणा, अमर साह आदि उपस्थित रहेः


















































