उत्तराखण्ड
चंपावत में मतदान जारी, उमङ़ रही है भीड़, बूथों के निरीक्षण को डीएम निकले
कांंग्रेस प्रत्याशी निर्मला ने जीआईसी बूथ में अपना वोट डाला] धामी वोट नहीं दे सकेंगे
सीएन, चंपावत। चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की तकदीर आज मंगलवार को ईवीएम में लॉक हो जाएगी। मतदान के लिए सुबह से ही केंद्रों पर लाइन लगनी शुरू हो गई थी। कांंग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चंपावत जीआईसी बूथ में अपना वोट डाला। वहीं भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे। सीएम का नाम खटीमा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है। निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं कर सकेंगे। मतदाता के रूप में उनका नाम पिथौरागढ़ सीट पर दर्ज है। मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच टनकपुर वन विश्राम गृह बूथ संख्या 146 में मतदान शुरू होते ही कुछ समय के लिए ईवीएम में खराबी आ गई। हालांकि दस मिनट के अंदर इसे दुरुस्त कर लिया गया। यहां बूथ पर मतदाताओं की संख्या 649 है। उपचुनाव के लिए बने कुल 151 मतदान केंद्रों में से 76 मतदान केंद्रों की ऑनलाइन वेबकास्टिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि वेबकास्टिंग की प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय को सखी बूथ बनाया गया है। इसमें सभी महिला कर्मचारी मतदान प्रक्रिया पूरी कराएंगी। चंपावत के आदर्श मतदान केंद्र पर पहुंचे वोटरों को मतदान टीम ने पहले मास्क दिए। वहीं उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सोमवार को सुरक्षाकर्मियों, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ब्रीफिंग की गई। डीएम और एसपी ने मतदान दलों के साथ रवाना होने वाले सुरक्षाकर्मियों को उनकी ड्यूटी बताई। कहा कि किसी भी व्यक्ति की ओर से दिया गया आतिथ्य स्वीकार न करें। तहसीलदार ज्योति धपवाल ने पहला वोट डाला। गोरलचौड़ मैदान से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण सोमवार को सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय चंपावत का मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुंचा। प्राथमिक विद्यालय को आदर्श बूथ भी बनाया गया है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी सुही मतदान केंद्रों के निरीक्षण को पहुंच गए। उन्होंने मतदाताओं के साथ ही ड्यूटीरत कर्मचारियों से बातचीत की। तहसीलदार ज्योति धपवाल ने पहला वोट डाला। गोरलचौड़ मैदान से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण सोमवार को सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय चंपावत का मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुंचा। प्राथमिक विद्यालय को आदर्श बूथ भी बनाया गया है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी सुही मतदान केंद्रों के निरीक्षण को पहुंच गए। उन्होंने मतदाताओं के साथ ही ड्यूटीरत कर्मचारियों से बातचीत की।
76 मतदान केंद्रों की ऑनलाइन में वेबकास्टिंग
15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई यानि मंगलवार आज चंपावत में दूसरी बार मतदान हो रहा है। इस सीट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में लॉक हो जाएगी। इस उपचुनाव के लिए कुल 151 मतदान केंद्रों बनाये गये है जिनमें से 76 मतदान केंद्रों की ऑनलाइन वेबकास्टिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय को सखी बूथ बनाया गया है।प्राथमिक विद्यालय को आदर्श बूथ भी बनाया गया है। इसमें सभी महिला कर्मचारी मतदान प्रक्रिया पूरी कराएंगी। वहीं उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सोमवार को सुरक्षाकर्मियों, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ब्रीफिंग की गई। डीएम और एसपी ने मतदान दलों के साथ रवाना होने वाले सुरक्षाकर्मियों को उनकी ड्यूटी बताई। कहा कि किसी भी व्यक्ति की ओर से दिया गया आतिथ्य स्वीकार न करें।मतदान स्थल पर पहुंची तहसीलदार ज्योति धपवाल ने यहां पहला वोट डाला। चंपावत के आदर्श मतदान केंद्र पर पहुंचे वोटरों को मतदान टीम ने पहले मास्क दिए।