उत्तराखण्ड
फाइनल मैच में ऊसिन पुलिस ने देहरादून पुलिस को 4-0 से दी करारी शिकस्त
फाइनल मैच में ऊसिन पुलिस ने देहरादून पुलिस को 4-0 से दी करारी शिकस्त
सीएन, हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित 03 दिवसीय 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में जनपद ऊधमसिंहनगर ने देहरादून को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर हल्द्वानी डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया तथा विजेता व रनर अप टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गयी। प्रतियोगिता के सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों के स्पोर्टसमैन स्पीरिट की सराहना की गयी तथा विजयी टीम को बधाई दी गयी तथा अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। तृतीय दिवस में फाईनल मैच से पूर्व 4 टीमों ( 31वी वाहिनी पीएसी रूद्रपुर और जनपद उसिनगर तथा जनपद देहरादून और जनपद हरिद्वार) के मध्य मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में सेमीफाईनल मैच खेलें गये। जिसमें से जनपद उसिनगर ने 2-1 तथा देहरादून ने 2-0 से विजयी होकर फाईनल चरण में प्रवेश किया। फुटबाल प्रतियोगिता का मंच संचालन थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा किया गया। फाईनल मैच के उपरान्त सभी 14 प्रतिभागी टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर झण्डा समारोह कार्यक्रम भी किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि तथा प्रतियोगिता के सचिव महोदय द्वारा सभी को बधाई देते हुए फुटबाल प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान एसपी अपराध/यातायात र्नैनीताल डॉ जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, भूपेन्द्र सिंह धौनी सीओ हल्द्वानी, विभा दीक्षित सीओ नैनीताल, नितिन लोहनी, सीओ टैफिक नैनीताल, अभिनय चौधरी, सीओ लालकुंआ, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल तथा जनपदों व वाहिनियों के कर्मी मौजूद रहे।