उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 83 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड में आज पांच सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा। जिसमें गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, व नैनीताल शामिल है। जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज वोटिंग टाइम सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। मतदान के लिए प्रदेश के 13 जिलों में 11,729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य की पांच लोकसभा सीट (पौड़ी गढ़वाल , टिहरी, अल्मोड़ा (सुरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल) से सांसद बनने के इच्छुक 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 83 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे।