उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : शादी में पंडित का लगाया तिलक दूल्हा और उसके पिता पानी से धो रहे थे, शक फिर आई सामने सच्चाई
उत्तराखंड: शादी में पंडित का लगाया तिलक दूल्हा और उसके पिता पानी से धो रहे थे, शक फिर आई सामने सच्चाई
सीएन, रुद्रपुर। उधम सिंह नगर में बीते 10 दिसंबर को फर्जी इंजीनियर बनकर दिल्ली के रहने वाले मेराजुद्दीन नामक एक मुसलमान के बेटे ने अपनी पहचान छिपकर मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली एक हिंदू युवती से धोखे से शादी कर ली पर कुछ ही घंटे में लड़की के परिजन समझ गए की दाल में कुछ काला है। उधर लड़के के आधार पहचान पत्र से पूरे षडयंत्र का खुलासा हो गया, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने इस पूरे मामले में बीते शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से संपर्क साधा, जिसके बाद उनके द्वारा इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करवा कर एसओजी की टीम को दिल्ली रवाना कर लड़की को सकुशल बरामद करवा कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। रुद्रपुर के घास मंडी में रहने वाली पिथौरागढ़ की एक युवती की पिथौरागढ़ के ही रहने वाले संतोष नामक एक बिचौलिए ने दिल्ली निवासी युवक से शादी तय करवा दी। बताया कि लड़के का नाम अमन है, जो दिल्ली में बतौर इंजीनियर काम करता है। लड़की की उम्र ज्यादा थी इसलिए मां-बाप को लगा कि रिश्ता अच्छा है। लिहाजा बिचौलिए के झांसे में आकर बिना जांच पड़ताल किए बिना महज 15 दिन के अंदर शादी का रिश्ता तय हो गया। 10 दिसंबर को लड़की के परिजनों ने उसकी शादी कर दी, लेकिन शादी के दौरान जब.जब लड़के के पिता और लड़के के माथे पर पंडित द्वारा तिलक लगाया जा रहा था, तब.तब बाप बेटे दोनों पानी से अपने माथे पर लगे तिलक को धो रहे थे। यहीं से लड़की के परिजनों को यह अंदेशा हो गया कि मामला कुछ गड़बड़ है। जब होटल में लड़के की आधार आईडी की फोटो कॉपी लड़की के परिजनों ने चेक की तो पता चला कि लड़के के बाप का नाम मेराजुद्दीन है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लड़की को दिल्ली से सकुशल बरामद कर रुद्रपुर कोतवाली पहुंच गई है और आरोपी व बिचैलिए को गिरफ्तार कर लिया।