Connect with us

उत्तराखण्ड

पत्रकार प्रेस परिषद भारत के कुमाऊं में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेक बिष्ट मंडल अध्यक्ष, सुखीजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड, जगदीश महामंत्री उत्तराखंड बने

पत्रकार प्रेस परिषद भारत के कुमाऊं में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेक बिष्ट मंडल अध्यक्ष,  सुखीजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड, जगदीश महामंत्री उत्तराखंड बने
सीएन, हल्द्वानी, नईदिल्ली।
पत्रकार प्रेस परिषद भारत के उत्तराखंड अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कुमाऊ के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेक बिष्ट को प्रेस परिषद का कुमाऊं मंडल अध्यक्ष व प्रभारी नियुक्ति किया है। स्मरणीय है कि चन्द्रेक बिष्ट कुमाऊं प्रेस क्लब नैनीताल के संस्थापक अध्यक्ष व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष के साथ ही वह उत्तरांचल प्रेस क्लब अल्मोड़ा के संस्थापक सदस्य रह चुके हैं। वह अमर उजाला, दैनिक जागरण के नैनीताल व अल्मोड़ा जिला ब्यूरो प्रमुख के साथ ही दैनिक जागरण के समन्वयक संपादक के पद पर कार्य कर चुके है। वर्तमान में वह दैनिक अखबार रुद्रटाईम्स से जुड़े हैं और सबसे अधिक पढ़़ा जाने वाले न्यूज पोर्टल चन्द्रेक न्यूज के स्वामी व मुख्य संपादक हैं। पिछले 40 सालों से सक्रिय पत्रकारिता व स्वतंत्र लेखन भी कर रहे हैं। पत्रकार प्रेस परिषद भारत के उत्तराखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परम पाल सुखीजा नियुक्त किया है, श्री सुखीजा वरिष्ठ पत्रकार उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र और रुद्रपुर से प्रकाशित के प्रधान संपादक हैं, उत्तराखंड के महामंत्री जगदीश चंद्र को नियुक्त किया है। श्री चंद वरिष्ठ पत्रकार कई वर्षों से मीडिया से जुड़े हैं, उत्तरांचल दर्पण के समाचार संपादक हैं। श्री गुलाटी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ अली के नेतृत्व में पत्रकार प्रेस परिषद पूरे भारत में अग्रणी चल रहा है, पत्रकारों की समस्या के अलावा पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर रहे हैं। इसके अलावा पत्रकारों को निशुल्क अप्रैल से हेल्थ बीमा योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद भारत में एक मात्र ऐसा पत्रकार संगठन है जो राष्ट्रपति कार्यालय से भी प्रमाणित है, उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा में पत्रकारों के लिए प्रेस गैलरी में पत्रकार प्रेस परिषद के दो लोगों को लिए व्यवस्था सुरक्षित की गई है। इधर दूसरी ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने तीनों पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा उनके आने से परिषद और मजबूत होगा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद पूरे भारत में एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारों के हितों एवं सुरक्षा तथा उनकी समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहता है, उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में निशुल्क एंबुलेंस की लिए व्यवस्था की गई है, शीघ्र अन्य राज्यों में मैं भी शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। अप्रैल माह से पत्रकारों के लिए निशुल्क हेल्थ बीमा योजना शुरू की जा रही है, भारत वर्ष में किसी भी पत्रकार संगठन ने पत्रकारों के हित के लिए ऐसी योजना नहीं चलाई है। जाने माने तीन वरिष्ठ पत्रकारों के पत्रकार प्रेस परिषद भारत में जुड़े जाने के कारण पूरे उत्तराखंड पत्रकारों में हर्ष की लहर है। आगामी 9 मार्च को होने वाले रुद्रपुर होली मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा। होली मिलन समारोह में सांसद अजय भट्ट, कमिश्नर दीपक रावत, नगर निगम के मेयर, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न संगठनों के लोग भागीदारी करेंगे। पत्रकार प्रेस परिषद भारत के उत्तराखंड अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी व राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने 9 मार्च को उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में सभी पत्रकारों से भागीदारी करने की अपील की है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING