उत्तर प्रदेश
कपिल सिब्बल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रास के लिए नामांकन भरा
आजम खान को मनाने को सपा मुखिया ने रणनीति के तहत सिब्बल का नामांकन कराया
सीएन, लखनऊ। कांग्रेस के कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाने वाले कपिल सिब्बल ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा सीट के लिए नामांकन भरा। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया वह कांग्रेस की सदस्यता से 16 मई को ही इस्तीफा दे चुके हैं और अब समाजवादी पार्टी के खेमे से खड़े होकर मोदी सरकार के खिलाफ लामबंदी करेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने बताया कि अब हम विपक्ष में बैठेंगे और मोदी सरकार की खराब नीतियों के बारे में लोगों में जागरुकता फैलाएंगे। आज सुबह कपिल सिब्बल सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के साथ अपना नामांकन करने पहुंचे। उनके नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सिब्बल जी ने देश के लिए कई बड़े केस लड़ रहे हैं। वह लोकसभा में भी रह चुके हैं। उनका पॉलिटिकल करियर न सिर्फ लंबा है बल्कि वह अपनी बात रखना जानते हैं। अखिलेश ने कहा कि जब आज देश में कई मुद्दे सिर उठा रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी की तरफ से देश के मुद्दों को अपनी आवाज देंगे। उन्होंने बताया कि आज हमने अपनी पार्टी से एक प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है, जल्द ही अन्य दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि आजम खान को मनाने के लिए सपा मुखिया ने एक रणनीति के तहत दिग्गज वकील कपिल सिब्बल को सपा कोटे से नामांकन कराया है. बताते चलें कि कपिल सिब्बल ने ही बतौर सु्प्रीम कोर्ट वकील आजम खान की जमानत कराई थी। आजम कई मौकों पर सिब्बल की तारीफ कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर कपिल सिब्बल को कोई पार्टी राज्यसभा भेजती है तो हमसे ज्यादा कोई खुश नहीं होगा। हालांकि उनसे जब अखिलेश को लेकर सवाल किए गए तो वह इसका जवाब गोल-मोल देते दिखाई दिए थे।