उत्तराखण्ड
कुमाऊं की नई आईजी रिद्धिम अग्रवाल कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आई
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं की नई आईजी रिद्धिम अग्रवाल कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गई हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊं के सभी जिलों के एसएसपी के साथ बैठक की और पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से अपराधों में स्वतः ही कमी आएगी और आमजन का पुलिस पर विश्वास भी मजबूत होगा। आईजी अग्रवाल ने अपराध नियंत्रण के लिए जिलों में संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कैमरे लगने से अपराधियों पर नजर रखी जा सकेगी और घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई संभव होगी। आईजी ने महिला सशक्तिकरण विभाग के साथ समन्वय बनाकर महिला अपराधों और पॉक्सो एक्ट के मामलों में तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस को अधिक सतर्क रहना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी की ओर से पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में लगातार निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और अनुशासन में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, ताकि जनता को सुरक्षा का भरोसा मिल सके। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को अपराधियों के प्रति सावधान रहना होगा तभी अपराधों पर रोक लगेगी।
