उत्तराखण्ड
25 सितंबर तक पहाड़ी जिलों में हल्के से मध्यम बारिश होने के असारा
सीएन, देहरादून। सितंबर का भी आधा से अधिक महीना खत्म हो चुका है, लेकिन उत्तराखंड में मॉनसून का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो सितंबर में अभी कुछ और दिन बारिश होने के आसार बने हुए है. बड़ी बात ये है कि अगस्त की शुरुवात से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला सितंबर अंत तक भी टूटता नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि आने वाले दिनों में भी राज्य के कई जिले बारिश से प्रभावित रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश का असर मैदानी और पर्वतीय दोनों जिलों में देखने को मिलेगा. हालांकि महीने के अंत तक मैदानी जिलों में बारिश कम हो जाएगी, लेकिन कई पर्वतीय जिलों में हल्के से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने के कारण उत्तराखंड में बारिश की संभावना बनी हुई है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिला शामिल है. हालांकि यहां येलो अलर्ट जारी हुआ है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की आशंका भी व्यक्त की गई है. कुछ जगहों पर लोगों को बारिश से राहत भी मिलेगी. इस तरह राज्य भर में इन दो दिनों के दौरान हल्की बारिश होती रहेगी.इसके बाद मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक पहाड़ी जिलों में हल्के से मध्यम बारिश होने के असारा व्यक्त किए है. हालांकि इस दौरान मैदानी जिलों को बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि अगले 6 दिन का ओवर ऑल रिकॉर्ड देखे तो आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश होने के आसार है, उसके बाद अगले पांच दिन कहीं भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि इन तमाम स्थितियों के बीच जिस तरह लगातार बारिश हो रही है. उसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश भी भूस्खलन की वजह बन सकती है. इसलिए लोगों को यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी आपदा प्रबंधन विभाग दे रहा है.
