उत्तराखण्ड
अब चार धामों में दर्शन की एक समान व्यवस्था होगी ः धामी
सीएन, देहरादून। अब चार धामों में दर्शन की एक समान व्यवस्था लागू होगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अब चारधाम में वीआईपी दर्शन नहीं कराए जाएंगे। सभी के लिए एक समान व्यवस्था लागू होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा का सफल संचालन हमारे लिए चुनौती है, सरकार इसे सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार चारधाम यात्रा की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। बीते दो सालों में कोविड संक्रमण के कारण यात्रा नहीं चल पाई है। ऐसे में इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीते कुछ समय में चार धाम यात्रा में जितनी भी मौतें हुई हैं, वे यात्रा में अव्यवस्था एवं भगदड़ मचने से नहीं, बल्कि अन्य स्वास्थ्यगत कारणों से हुई हैं। केदारनाथ में पहले दिन दर्शन के दौरान भारी अव्यवस्थाएं सामने आई थीं। वैसे तो मंदिर समिति और जिला प्रशासन की ओर से वीआईपी दर्शन के लिए और हेली सेवा के तीर्थयात्रियों के लिए अलग से दर्शनों की व्यवस्था थी, लेकिन कपाटखुलने के दिन आम तीर्थयात्री भी वीआईपी प्रवेश से दर्शन करने के लिए पहुंच गए। इससे भारी अव्यवस्थाएं पैदा हो गईं। मंदिर के जिस द्वार से श्रद्धालु दर्शन करने के बाद बाहर आते हैं, उसी द्वार से सैकड़ों की संख्या में तीर्थयात्री जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी द्वार से वीआईपी भी मंदिर में दर्शन करने जाते हैं।हमारा एक मात्र उद्देश्य है कि यात्रा सबके लिए अच्छी, सरल और सुगम हो। मैं उन सभी तीर्थयात्रियों से अपील करता हूं कि जब तक उनका स्वास्थ्य ठीक अवस्था में न हो, वे यात्रा प्रारंभ न करें। दर्शन के लिए अलग से वीवीआई या विशिष्ट श्रेणी के दर्शन की व्यवस्था नहीं होगी। सभी एक समान रूप से दर्शन करेंगे।