Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल जिला बार की कार्यकारिणी को मिला एक साल का सेवा विस्तार

सीएन, नैनीताल। नैनीताल जिला बार कार्यकारणी को एक साल का सेवा विस्तार मिल गया गुरुवार को बार सभागार में एक आम बैठक आयोजित कर अधिवक्ताओं ने सेवा विस्तार सहित अन्य प्रस्तावो पर अपनी मोहर लगाई यहां प्रताप भय्या सभागार में आयोजित आम सभा मे कार्यकारणी सचिव दीपक रूवाली ने वित्तीय वर्ष 2021- 2022 का आय व्यय ब्यौरा देने के साथ ही चैम्बर निर्माण व वर्ष भर आयोजित अन्य कार्यक्रमो की जानकारी आम सभा केे सदस्यों के सामने रखी। वर्तमान कार्यकारणी द्वारा नयी कार्यकारणी चुने जाने की बात पर बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा अधिवक्ता हित मे किये जा रहे कार्यो को देखते हुवे वर्तमान कार्यकारणी को ही एक और साल का सेवा विस्तार देने का सुझाव बैठक में दिया जिसका सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। कार्यकारणी द्वारा पूर्व में बनाये संविधान व पूर्व में लिये गये निर्णय तथा निर्माण के लिये बनायी गयी स्थायी समिति का अनुमोदन भी किया। बैठक में अध्य्क्ष नीरज साह वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल कनिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण चंद्रा उमेश कांडपाल किरन आर्य मनीष कांडपाल मेघा उप्रेती बहादुर पाल सुशील शर्मा मनीष जोशी कैलाश जोशी कैलाश बलुटिया राजेश चंदोला अखिल कुमार साह यशवंत सिंह अरुण बिष्ट भुवन जोशी निखिल साह एम बी सिंह संजय बिष्ट मान सिंह प्रदीप परगाई पुलक अग्रवाल भानु मौनी पंकज कुमार सोहन तिवारी बलवंत सिंह सुभाष जोशी शंकर चौहान कमल चिलवाल प्रमोद तिवारी हरेंद्र स्वाति परिहार पूजा साह हेमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING