Connect with us

उत्तराखण्ड

मां गंगा की शरण में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विवादित बयान पर मांगी माफी

मां गंगा की शरण में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विवादित बयान पर मांगी माफी
सीएन, ऋषिकेश।
उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का विवादित बयान को मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच बवाल बढ़ता देख मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जन भावनाओं की कदर करते हुए माफी मांगने की बात कही है। इसके बदले उन्होंने दुष्प्रचार और समाज को बांटने से रोकने मांग भी विपक्ष से की है। दरअसल बजट सत्र समाप्त होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश स्थित साई घाट पर मां गंगा की शरण में पहुंचे। जहां उन्होंने मां गंगा से न्याय की गुहार लगाई और उनके एक शब्द को लेकर हो रहे दुष्प्रचार को खत्म करने के लिए माफी मांगने तक की बात कही। इधर  उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी पहाड़ी टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच शनिवार को कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और उन्होंने राज्य विधानसभा में इसके लिए माफी मांगी। उत्तराखंड की विधानसभा में भाजपा मंत्री प्रेमचंद के बयान पर बिगड़ी स्थिति को संभालने के लिए सीएम धामी को स्वंय आगे आना पड़ा। उधर ऋषिकेश में मास्टर जी के नेतृत्व में जनता ने मंत्री प्रेम के कैम्प कार्यालय में उग्र प्रदर्शन किया। इधर सदन और सत्ता के गलियारों में सड़क पर उतरी जनता के आक्रोश से भाजपा खेमे में उपजी चिंता की लकीरें बजट और भू कानून की उपलब्धि पर पलीता लगाने के लिए काफी थी। शनिवार को शुरू हुए सदन में मंत्री प्रेमचन्द के बयान को लेकर हमले जारी थे। सत्तारूढ़ भाजपा बेंच में असहज माहौल बना हुआ था। मंत्री प्रेमचन्द ने सदन में हाथ जोड़कर अपनी गलती कुबूल की। लेकिन यह पर्याप्त नहीं था।  प्रदेश भाजपा ने तलब कर उन्हें कड़ी हिदायत दी है। साथ ही सार्वजनिक जीवन में संयम बरतने को भी कहा है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी राज्य पार्टी मुख्यालय में उत्तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल तलब किया गया। इस दौरान उनसे पिछले कुछ दिनों से उन्हें लेकर विवाद पर अपना पक्ष रखने को कहा। इसके बाद बीजेपी हाईकमान ने उन्हें कड़ी हिदायत दी। सूत्रों के मुताबिक, प्रेम चंद्र अग्रवाल से कहा गया कि तमाम गलतफहमी या अन्य कारणों से राज्य में जिस तरह का माहौल खड़ा हुआ है, वह उचित नहीं है और पार्टी उनसे शब्दों के सही चयन और संयमित व्यवहार की अपेक्षा करती है। सदन के भीतर दिए गए बयान पर वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में रह रहे सभी लोग उनके परिवार है और परिवार के लोगों के समक्ष अनजाने में कही गई बात के लिए खेद प्रकट करने में उन्हें संकोच नहीं है। सदन के भीतर उनके द्वारा कही गई बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING