उत्तराखण्ड
अग्निपथ का विरोध : हल्द्वानी में जाम लगा रहे युवाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पिथौरागढ़, चंपावत के बाद हल्द्वानी में भी युवा सड़कों पर, कुछ अराजक तत्व भी शामिल
सीएन, हल्द्वानी। अग्निपथ योजना का कुमाऊं में विरोध जारी है। पिथौरागढ़, चंपावत के बाद आज हल्द्वानी में भी युवा सङकों पर उतर आए। हल्द्वानी में युवकों ने नैनीताल मुख्य सङक के साथ ही रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया। नैनीताल रोड पर जाम लगा रहे युवाओं को लाठियां मारकर कर भगा दिया। नगर मजिस्ट्रेट समेत तमाम अधिकारी मौके पर जमा हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र का कहना है कि युवाओं को बहुत समझाया गया। उनसे अनुरोध किया कि निधारित स्थान पर ही विरोध करें। युवाओं के बीच कुछ अराजक तत्व जाम लगाने पर अडे रहे। पुलिस ने लाठिया फटकार कर भगाया। हल्द्वानी में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने नैनीताल हाईवे स्थित तिकोनिया चौराहे पर लगाया जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस और प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई। युवाओं का कहना है कि केन्द्र सरकार की यह योजना युवाओं के साथ विश्वासघात है। सरकार का इसे तत्काल वापस लेकर पुरानी व्यवस्था को ही बहाल रखना चाहिए। युवाओं के प्रदर्शन के कारण नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम लग गया। समझाने पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों से युवाओं की तीखी नोकझोंक हो गई। मौके पर गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है। सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने युवाओं को तितर-बितर करने के लाठीचार्ज भी किया। इससे पहले युवकों ने रामलीला मैदान में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शुक्रवार की सुबह कुमाऊं भर के 500 से अधिक युवा रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में युवा तिकोनिया चौराहे पर पहुंच गए। नैनीताल हाइवे जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया।हल्द्वानी में नैनीताल हाईवे जाम करने वाले युवकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भगदड़ मच गई। इस दौरान कई बच्चे भागते समय सड़क पर गिर गए।युवाओं का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जबकि सरकार कह रही है इस योजना से युवाओं को फायदा होगा उनके भविष्य में सरकारी नौकरी के कई विकल्प खुलेंगे जिनमे सरकार द्वारा ही अग्निपथ योजना का लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।