अंतरराष्ट्रीय
कीव को छोड़ इज़्युम शहर की ओर बढ़ रहा रूस का सैन्य काफिला
सीएन, कीव. यूक्रेन-रूस की जंग के 47वें दिन तक व्लादिमीर पुतिन की सेना कीव को फतह नहीं कर पाई है, जिसके चलते अब उसने अपना प्लान चेंज कर लिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना का बड़ा काफिला अब इज़्युम शहर और नीपर नदी के आसपास देखा गया है. अमेरिकी एक्सपर्ट का कहना है कि रूस का 12.8 किलोमीटर का लंबा काफिला इज़्युम शहर की तरफ बढ़ रहा है. वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिकी एक्सपर्ट्स को अंदेशा है कि रूस नदी के आसपास बड़े हमले की प्लानिंग में है. एक्सपर्ट का यह दावा पुख्ता लग रहा है. क्योंकि हाल ही में सेटेलाइट इमेज में एक 12.8 किलोमीटर लंबा रूसी सेना का काफिला देखा गया था. तस्वीरों के साथ दावा किया गया कि पुतिन की सेना का यह काफिला इज़्युम शहर की तरफ ही बढ़ रहा है. इज़्युम में अबतक यूक्रेनी सेना रूस को कड़ी टक्कर दे रही है. बीते दिनों यूक्रेनी सेना ने रूस की सेना के खिलाफ पहली बार तोप का इस्तेमाल किया था. यह उनकी काफी पावरफुल तोप मानी जाती है. इज़्युम शहर खारकीव के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. खारकीव पर हमलों की स्पीड बढ़ाने के लिए भी रूसी सेना इज़्युम का इस्तेमाल करना चाहती है. यूक्रेन ने तब दावा किया था कि खारकीव पर हवाई हमलों के साथ-साथ रूस इज़्युम शहर में और फौज को भेज रहा है. इस बीच ही रूस के लंबे काफिले की सैटेलाइट इमेज सामने आई. इज़्युम शहर के टीवी टॉवरों को रूस ने हवाई हमलों से तबाह कर दिया था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं. यूक्रेन की मिलिट्री की बात करें तो इस वक्त उनका कॉन्फिडेंस लेवल हाई है. उनका दावा है कि कीव और पूर्वोत्तर के बाकी शहरों को कब्जाने में रूस फेल हो गया है, जिसके बाद उसने अपना रुख पूर्वी यूक्रेन की तरफ कर लिया है. यह डोनबास का इलाका है, जहां रूस समर्थित अलगाववादी संगठन पिछले 8 सालों से यूक्रेनी सेना से लड़ रहे हैं. इसी क्षेत्र के दो इलाकों (दोनेत्स्क और लुहांस्क) को रूस ने युद्ध शुरू होने से पहले ही अलग देश के रूप में मान्याता दी थी युद्ध के 46 दिन बीत जाने के बाद भी रूस-यूक्रेन की जंग खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. यूक्रेन का दावा है कि अबतक वह रूस के 20 हजार सैनिकों को मार चुका है. दूसरी तरफ युद्ध से यूक्रेन को भी काफी नुकसान हुआ है. वहां के कई शहरों को रूस ने बर्बाद कर दिया है. अब तक 45 लाख यूक्रेनी देश छोड़कर दूसरे देशों में जा चुके हैं.