उत्तराखण्ड
नैनीताल की छह विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत तक मतदान, आयुक्त ने नैनीताल में डाला वोट
नैनीताल की छह विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत तक मतदान, आयुक्त ने नैनीताल में डाला वोट सीएन, नैनीताल। 18 वीं लोकसभा के लिए आज शुक्रवार को सुबह शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया है। नैनीताल लोकसभा सीट के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नैनीताल की छह विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। बेतालघाट के ताड़ीखेत बूथ में महिलाओं ने पारंपारिक कुमाऊंनी परिधान पहन कर मतदान किया। नैनीताल के भूमिका बूथ में सुबह 7 बजे से ही मतदान को लम्बी कतारें लग गई थी। नैनीताल में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग कार्यालय ताल्लीताल में मतदान किया। दीपक रावत ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान अवश्य करें और लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।