उत्तराखण्ड
मर्यादा पुलिस का चला डंडा 75 लोग गिरफ्तार, मर्यादा बनाए रखना होगा जरूरी
मर्यादा पुलिस का चला डंडा 75 लोग गिरफ्तार, मर्यादा बनाए रखना होगा जरूरी
सीएन, हरिद्वार। मिशन मर्यादा के तहत हरिद्वार पुलिस की सप्ताह भर में ताबड़तोड़ कार्यवाई की गई। प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान मिशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस धार्मिक स्थलों पर शराब.हुक्का पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर मर्यादा का पाठ पढ़ा रही है। सप्ताह भर के भीतर हरिद्वार पुलिस द्वारा अभी हरिद्वार शहर में अशांति एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशा आदि करने वाले अभी तक 1293 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई जिनमें से 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लगभग साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।
